अयोध्या: लेन-देन के विवाद में हुई युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

अयोध्या: लेन-देन के विवाद में हुई युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

अयोध्या। थाना कैंट पुलिस ने युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला पैसों के लेन-देन को लेकर था। आरोपियों से घटना में प्रयोग किए गए हथियार भी बरामद किए गए हैं। थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ने बताया कि रतन यादव पुत्र गौरीशंकर यादव का तीन …

अयोध्या। थाना कैंट पुलिस ने युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला पैसों के लेन-देन को लेकर था। आरोपियों से घटना में प्रयोग किए गए हथियार भी बरामद किए गए हैं।

थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ने बताया कि रतन यादव पुत्र गौरीशंकर यादव का तीन युवकों से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था। विगत दिनों रतन को आनन्द यादव दिल्ली दरवाजा ककरही बाजार, पंकज यादव खुर्दाबाद, ननकू निषाद बेगमगंज गढैया ने रतन को बर्थडे-पार्टी के बहाने थाना कैंट क्षेत्र के भभूति महाविद्यालय के पास बुला लिया।

रतन के वहां पहुंचने के बाद तीनों की उससे झड़प हुई। इस दौरान तीनों युवक रतन पर हावी हो गए और लाठी, डंडे व सरिये से पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। रतन को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिवारीजनों की शिकायत पर आरोपियों पर केस दर्ज किया था। शुक्रवार को आरोपियों को टीले वाली मस्जिद के सामने बन्धे से गिरफ्तार किया गया। उनकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद लोहे की सरिया, एक डंडा व एक डण्डे के टूटे हुए तीन टुकड़े बरामद किया गया है।

पढ़ें-अयोध्या: जमीनी विवाद में युवक की हत्या, मृतक के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ दी तहरीर