अयोध्या: चाचा ने नाबालिग भतीजे पर किया जानलेवा हमला, रेफर

अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के पूरे गौरन गांव में अपने खेत में सिंचाई के लिए पाइप बिछा रहे 14 साल किशोर को उसके सगे चाचा ने अपने परिवारजनों के साथ पीट-पीटकर लहुलूहान कर दिया। घटना के बाद घायल किशोर को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख डाक्टरों ने लखनऊ …
अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के पूरे गौरन गांव में अपने खेत में सिंचाई के लिए पाइप बिछा रहे 14 साल किशोर को उसके सगे चाचा ने अपने परिवारजनों के साथ पीट-पीटकर लहुलूहान कर दिया। घटना के बाद घायल किशोर को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख डाक्टरों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
नीतू सिंह ने इनायत नगर पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई दिन में अपने खेत में सिंचाई के लिए पाइप बिछा रहा था कि तभी उसके चाचा रणजीत सिंह बेटा नोहर सिंह, डॉली सिंह, करण सिंह व राजेश कुमारी ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से उसके भाई अखंड प्रताप सिंह बेटा विक्रम सिंह पर हमला कर दिया, जिसके चलते अखंड गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे सीएचसी मिल्कीपुर ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। नीतू सिंह की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन उनका चालान मात्र शांति भंग में करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश कर दिया।
यह भी पढ़ें-खटीमा: बुजुर्ग ने अज्ञात कारणों के चलते अपना गुप्तांग काटा, हायर सेंटर रेफर