अयोध्या: बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर

अयोध्या: बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर

पटरंगा (अयोध्या)। अयोध्या-लखनऊ नेशनल हाईवे पर पटरंगा थाना क्षेत्र के गनौली गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई, जबकि घायल एक युवक को गंभीरावस्था में लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है। पटरंगा पुलिस ने शव को पीएम के लिए …

पटरंगा (अयोध्या)। अयोध्या-लखनऊ नेशनल हाईवे पर पटरंगा थाना क्षेत्र के गनौली गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई, जबकि घायल एक युवक को गंभीरावस्था में लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है। पटरंगा पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। सभी एक ही परिवार के थे। घर में कोहराम मचा हुआ है।

मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे पटरंगा थाना क्षेत्र के गनौली गांव के पास एक बाइक पर सवार तीन लोग बिना हेलमेट पहने तेज रफ्तार में अयोध्या की तरफ जा रहे थे कि पीछे से एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों हाइवे पर फिसलते हुए लगभग 100 मीटर तक चले गए। राहगीरों ने सभी को हाइवे से अलग कर पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया।हाईवे पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव ने एक घायल को इलाज के लिए सीएचसी मवई भेजवाया, जबकि दो अन्य की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।

वहीं घायल की हालत गंभीर होने पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि रुदौली कोतवाली क्षेत्र के जलील पुर गांव निवासी नितेश कुमार रावत (19) पुत्र परशुराम रावत, राजू (14) पुत्र रामबहादुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि गम्भीर रूप से घायल बजरंगी (21) पुत्र रामकुमार को इलाज के लिए सीएचसी मवई भेजा गया था, जहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रुदौली विधायक रामचंद्र यादव घटना स्थल पर पहुंच गए और उन्होंने मृतक के परिवारजनों को ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। घायल के इलाज हेतु लखनऊ के डॉक्टरों से बात भी की।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: मासूम बच्ची की हत्या कर शव को बोरे में भर तालाब में फेंका, जांच में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर