अयोध्या: छात्र को लाठी-डंडे और कट्टे की बट से पीटा, फिर की यह शर्मनाक हरकत

अयोध्या: छात्र को लाठी-डंडे और कट्टे की बट से पीटा, फिर की यह शर्मनाक हरकत

अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र में 11वीं के एक छात्र को लाठी-डंडों और कट्टे की बट से पीटने के बाद मुंह पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोग पीड़ित को बचाने पहुंचे तो आरोपी हवाई फायर करते हुए भाग निकले। घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया …

अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र में 11वीं के एक छात्र को लाठी-डंडों और कट्टे की बट से पीटने के बाद मुंह पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोग पीड़ित को बचाने पहुंचे तो आरोपी हवाई फायर करते हुए भाग निकले। घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर, मामले में सियासत भी गरमा गई है।

थाना क्षेत्र के मजनांवा कुडौली निवासी अभिनव पांडेय (17) पुत्र करुणाकर पांडेय उर्फ बब्बू रविवार देर शाम संजय गंज बाजार से प्रेक्टिकल परीक्षा का सामान लेकर घर आ रहा था। कुडौली गांव फैक्टरी के सामने घात लगाकर बैठे थाना इनायतनगर गोठवारा निवासी अमरीष उर्फ भोदल सिंह, राहुल सिंह व दो अन्य ने लाठी-डंडों से प्रहार कर उसे बाइक से नीचे गिरा दिया।

इसके बाद असलहे की बट से मारकर घायल कर दिया। अभिनव के मरणासन्न होते ही उसके मुंह पर पेशाब कर दी। अभिनव के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी फायरिंग करते हुए फरार हो गये।

घायल छात्र के दादा राकेश पांडेय का आरोप है कि विगत दो वर्ष पहले अरथर के पास मेरे साथ लूट की घटना हुई थी। मामले में रौनाही पुलिस ने राहुल सिंह को आरोपी बनाया था। राहुल न्यायालय से वांछित के साथ थाना इनायतनगर में लगभग आधा दर्जन मामले का अभियुक्त है। वह कई बार हम पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। हमने मना किया तो उसने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया है।

ब्राह्मणों पर अत्याचार

क्षेत्र में घटना को लेकर काफी आक्रोश है। मामले ने अब सियासी रंग भी लेना शुरू कर दिया है। सपा नेता फिरोज खान गब्बर ने सीधा प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ब्राह्मणों पर लगातार अत्याचार हो रहा है। ब्राह्मण पूरी तरह असुरक्षित है।

धारा 323-308 -500-506 की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दो लोगों को नामजद करते हुए दो अज्ञात पर केस फाइल किया गया है। दूसरे पक्ष से भी तहरीर मिली है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। शमशेर बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक, रौनाही थाना

पढ़ें- श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, तस्वीरें देख दिलों में बजी घंटी