अयोध्या: कोरोना से मुक्ति को उम्मीद तलाशते लोग, कृषि विवि में हनुमान चालीसा पाठ

अयोध्या: कोरोना से मुक्ति को उम्मीद तलाशते लोग, कृषि विवि में हनुमान चालीसा पाठ

मिल्कीपुर, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया है कि प्रत्येक सदस्य अपने-अपने परिवार के सदस्य जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है, वैक्सीनेशन हेतु अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। जिसके क्रम में विश्वविद्यालय के समस्त …

मिल्कीपुर, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया है कि प्रत्येक सदस्य अपने-अपने परिवार के सदस्य जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है, वैक्सीनेशन हेतु अपना पंजीकरण अवश्य करा लें।

जिसके क्रम में विश्वविद्यालय के समस्त निदेशक, अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं कार्यालयाधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मियों तथा छात्रों एवं उनके परिवार के सदस्यों जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है की सूची आज शाम तक कुलपति कार्यालय को प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिससे उनका टीकाकरण कराया जा सके। विश्वविद्यालय परिवार का कोई भी सदस्य टीकाकरण से वंचित ना रहे।

कुलपति डॉ. सिंह इस वैश्विक महामारी से निपटने हेतु निरंतर प्रयासरत रहते हुए आह्वान कर रहे हैं कि प्रत्येक मनुष्य अपने आत्मविश्वास को मजबूत बनाते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड-19 के बचाव हेतु दिये गये दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

इसी क्रम में विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय के सभागार में जनमानस की रक्षा एवं कल्याण हेतु आज महावीर जयंती के अवसर पर निदेशक प्रसार डॉ. एपी राव के नेतृत्व में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन भी किया गया।

ताजा समाचार

बहराइच: जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा के अंगूठे को दांत से काटा, बेटे को भी पीटा 
बहराइच में एसएसटी टीम ने फार्च्यूनर से बरामद किये तीन लाख रुपये, नहीं दे पाए हिसाब 
लखीमपुर-खीरी: चोरों ने जनसेवा केंद्र को बनाया निशाना, नकदी समेत लाखों का माल उड़ाया
Kanpur: जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत करने आई महिला ने हाथ की नस काटी, उर्सला में भर्ती, पुलिस पर लगाया सुनवाई न करने का आरोप
भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने कहा: हिंदू और मुसलमान देखकर नहीं दिया जा रहा योजनाओं का लाभ 
एयर इंडिया एक्सप्रेस के अनेक विमान कर्मियों ने बीमार होने की दी सूचना, 78 उड़ानें रद्द