अयोध्या: आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

अयोध्या। थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम राजेपुर निवासी कमला प्रसाद यादव उर्फ कमालू पुत्र स्व. दुर्गा प्रसाद यादव की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मृतक के भाई राम तीरथ यादव ने बताया कि कमालू उर्फ कमला प्रसाद यादव शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे धान की रोपाई के लिए …
अयोध्या। थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम राजेपुर निवासी कमला प्रसाद यादव उर्फ कमालू पुत्र स्व. दुर्गा प्रसाद यादव की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
मृतक के भाई राम तीरथ यादव ने बताया कि कमालू उर्फ कमला प्रसाद यादव शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे धान की रोपाई के लिए खेत पर गए थे। एकाएक आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गए।
लोग उनको लेकर मंडलीय चिकित्सालय दर्शननगर गए जहां इलाज के दौरान कमला प्रसाद यादव की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया है। पास पड़ोस के लोगों की काफी भीड़ मृतक के घर जमा हो गई।
पढ़ें-लखनऊ : आकाशीय बिजली गिरने से 12 की मौत, सीएम योगी ने की मुआवजे की घोषणा