अयोध्या: अब पहचान पत्रों के रंगों के जरिए होगी मतगणना एजेंटों की पहचान

अयोध्या: अब पहचान पत्रों के रंगों के जरिए होगी मतगणना एजेंटों की पहचान

अयोध्या। मतगणना एजेंटों की पहचान इस बार उनके पहचान पत्रों के रंगों से होगी। इस तरह का इंतजाम किया गया है कि विधानसभावार एक तय रंग में आईकार्ड एजेंटों को जारी होंगे। आई कार्ड छपने के लिए प्रारूप तैयार कर लिया गया है। जल्द ही प्रत्याशियों के एजेंटों को इनका वितरण किया जाएगा। उप जिला …

अयोध्या। मतगणना एजेंटों की पहचान इस बार उनके पहचान पत्रों के रंगों से होगी। इस तरह का इंतजाम किया गया है कि विधानसभावार एक तय रंग में आईकार्ड एजेंटों को जारी होंगे। आई कार्ड छपने के लिए प्रारूप तैयार कर लिया गया है। जल्द ही प्रत्याशियों के एजेंटों को इनका वितरण किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि विधानसभा वार पहचान पत्र के रंग भिन्न-भिन्न होगें।

इतना ही नहीं इस बार मतगणना एजेटों के प्रवेश और निकास में सुरक्षा कर्मियों की सीधी निगाह रहेगी। एक कक्ष से दूसरे कक्ष में यह एजेंट नहीं जा सकेंगे। इसी वजह से रंग निर्धारित किया गया है। जिससे अनुशासन भी बना रहे और अनावश्यक भीड़ किसी एक कक्ष में न हो जाए। सुरक्षा कर्मियों को पहचान में भी आसानी रहेगी।

जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के रंग अलग अलग तय किए जा रहे हैं। इसी के अनुसार पहचान पत्रों का वितरण होगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के 14 एजेंट ईवीएम के होंगे और एक एजेंट पोस्टल बैलेट टेबल का होगा। कुल 15 एजेंट होंगे। इन को सघन चेकिंग के बाद कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।

एडीएम ने बताया कि व्यवस्था पारदर्शी और बेहतर रहे इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है। रंगों से सीधे पहचान होगी। इसी मंशा से इस व्यवस्था को लागू किया गया है। जिला प्रशासन की इस नई व्यवस्था से अधिकारियों से लेकर मतगणना में लगे कर्मचारियों को दिक्कत नहीं होगी।

मतगणना में प्रति टेबल प्रत्याशी का एक एजेंट

प्रशासन ने हर विधानसभा की मतगणना के लिए भी तैयारी शुरू कर दी।  हर टेबल पर सभी प्रत्याशियों का एक-एक एजेंट रहेगा। एजेंट को बनाने के लिए प्रशासन ने सभी प्रत्याशियों से उनकी सूची अभी से मांगी है। प्रशासन की जांच के बाद ही यह एजेंट नियुक्त हो सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से मतगणना में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आयेगा और न ही कोई विवाद होगा। निर्धारित पहचान पत्र के एजेंट ही अपनी अपनी टेबल पर रहेगें।

ताजा समाचार

Fatehpur: गर्भवती छात्रा की हत्या का मामला: पुलिस ने संदिग्धों को उठाया, शुरू की पूछताछ, अनसुलझे हैं ये सवाल...
हल्द्वानी: डिग्री कॉलेज की मैडम पर लगा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कराने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप
प्रयागराज : यूपी बोर्ड परीक्षा के फॉर्म कल तक भरे जा सकेंगे, एक से पांच अक्टूबर तक संशोधन करना होगा 
पीलीभीत: टॉर्च की रोशनी डाली तो तेंदुआ देख उड़े होश, आवारा कुत्ते को बनाया निवाला
शिक्षक भर्ती मामला: चयन आयोग के बाहर डीएलएड अभ्यर्थीयो ने किया प्रदर्शन
अदालत का फैसला : अपहरण व दुराचार के दोषी को 10 साल की कैद, कोर्ट ने 35 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया