UP News: शिक्षा विभाग में हुए तबादले, बदले गए आजमगढ़, अयोध्या समेत 4 DIOS
लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश शैक्षिक सेवा समूह-क श्रेणी के चार अधिकारियों का मंगलवार को तबादला कर दिया गया। अयोध्या और आजमगढ़ के जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) को बदला गया है। पवन कुमार तिवारी को अयोध्या का प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) बनाया गया है। अभी तक यह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) उन्नाव में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात थे। इस पद पर पहले डीआईओएस राजेश कुमार आर्या थे, जिन्हें अब डायट, बाराबंकी का उप प्राचार्य बना दिया गया है।
वहीं उपेन्द्र कुमार को आजमगढ़ का प्रभारी डीआइओएस बनाया गया है। इससे पहले उपेन्द्र डायट सिद्धार्थनगर में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात थे। आजमगढ़ के DIOS के पद से हटाए गए राम सागर पति त्रिपाठी को माध्यमिक शिक्षा विभाग (Secondary Education Department) से बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर भेज दिया गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) जल्द इनकी तैनाती करेगा। चारों शिक्षाधिकारियों के स्थानांतरण विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा आलोक कुमार के आदेश पर जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेः 20 लाख रुपये कल तक पहुंचा दो, मामला खत्म करवा दूंगा..., अब पुलिस कर रही आरोपी की तलाश, जानें पूरा मामला