अयोध्या: थल सेना में तैनात जवान की भूमि पर अवैध कब्जा, डीएम से शिकायत के बाद जागी पुलिस

अयोध्या। थल सेना के एक जवान की खाली पड़ी भूमि पर दंबगों ने कब्जा कर लिया। कई बार शिकायत के बाद भी स्थानीय अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की तो जवान ने डीएम से शिकायत की। डीएम ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल कब्जा रोकने के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने अब कब्जा …
अयोध्या। थल सेना के एक जवान की खाली पड़ी भूमि पर दंबगों ने कब्जा कर लिया। कई बार शिकायत के बाद भी स्थानीय अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की तो जवान ने डीएम से शिकायत की। डीएम ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल कब्जा रोकने के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने अब कब्जा रुकवा दिया है।
पीड़ित राजेश कुमार पुत्र विशराम गुप्ता का आरोप है कि वह थल सेना में रुड़की में तैनात है। घर पर उसके बुजुर्ग माता-पिता रहते हैं। उन्होंने बालापुर चौराहे के पास निवासी मुन्ना तिवारी से काफी वर्ष पूर्व जमीन बतौर रजिस्ट्री लिया है, जिसमें वह नींव बना लिया है। आरोप है कि जमीन के दक्षिण तरफ ककोली निवासी राम अचल यादव ने भी मुन्ना तिवारी से जमीन ली है। विपक्षी जबरिया उसकी बनी नींव को तोड़कर उसके भूमि में एक फिट नींव बनाकर कब्जा कर रहे है। उन्होंने इसकी शिकायत डीएम से कई तब जाकर कार्रवाई हुई। वहीं थानाध्यक्ष दयाशंकर का कहना है कि तहरीर मिली है। कार्य को रुकवा दिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।