अयोध्या: नए विश्व रिकार्ड के लिए घाटों पर शुक्रवार से सजेंगे दीये, चौक-चौराहों पर एलईडी से होगा दीपोत्सव का सजीव प्रसारण

अयोध्या: नए विश्व रिकार्ड के लिए घाटों पर शुक्रवार से सजेंगे दीये, चौक-चौराहों पर एलईडी से होगा दीपोत्सव का सजीव प्रसारण

अमृत विचार, अयोध्या। छठे दीपोत्सव को लेकर अयोध्या को सजाने और संवारने का काम तेजी से चल रहा है। शुक्रवार से राम की पैड़ी पर दीयों को बिछाने का काम भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए तकरीबन 5 हजार वालंटियर्स सुबह 9 बजे तक राम की पैड़ी पर पहुंच जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को और …

अमृत विचार, अयोध्या। छठे दीपोत्सव को लेकर अयोध्या को सजाने और संवारने का काम तेजी से चल रहा है। शुक्रवार से राम की पैड़ी पर दीयों को बिछाने का काम भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए तकरीबन 5 हजार वालंटियर्स सुबह 9 बजे तक राम की पैड़ी पर पहुंच जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को और धार देने के लिए शुक्रवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में दीपोत्सव से जुÞड़े अधिकारियों की वर्चुअल बैठक भी होनी है। दीपोत्सव कार्यक्रम से आम लोगों को जोड़ने के लिए जुड़वा शहर के 30 से भी अधिक स्थानों पर एलईडी लगा दी गई हैं। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। गुरुवार को सेना के हेलीकॉप्टर ने यहां रिहर्सल भी किया, लेकिन देर शाम तक प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन की प्रशासन की तरफ से कोई सूचना नहीं आई थी।
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने दीपोत्सव आयोजन को लेकर गुरुवार को राम की पैड़ी के सभी घाटों पर दीए पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। दीपोत्सव नोडल अधिकारी व विवि सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. अजय प्रताप सिंह की निगरानी में सीमांकित घाटों पर सौ अधिक श्रमिकों के माध्यम से दीपों को पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि शुकवार को आवासीय परिसर के 4 से 5 हजार स्वयंसेवक दीए बिछाने का कार्य शुरू कर देंगे। विश्वविद्यालय परिसर से सुबह आठ बजे स्वयंसेवकों को ले जाने के लिए दर्जनों की संख्या में बसों का इंतजाम किया गया है। 22 अक्टूबर को विश्वविद्यालय, सम्बद्ध महाविद्यालयों व स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवक सभी घाटों पर दीए के मानकों के अनुरूप बिछाने के साथ दीपोत्सव के दिन दीए में तेल व बाती लगाने के साथ नियत समय दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी स्वयंसेवकों को विश्वविद्यालय से दीपात्सव पहचान-पत्र जारी कर दिया गया है। आयोजन स्थल पर बिना पहचान-पत्र के प्रवेश वर्जित रहेगा। मंडलायुक्त नवदीप रिनवा और जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट एलईडी पर होगा।

30 से भी अधिक स्थानों पर लगी है एलईडी
रामघाट चौराहा, कारसेवकपुरम चौराहा, दंतधावनकुंड चौराहा, टेढ़ीबाजार चौराहा, उदया चौराहा, रानोपाली तिराहा, अशर्फी भवन पोस्ट आफिस तिराहा, छोटी छावनी तिराहा, हनुमानगढ़ी तिराहा, बेनीगंज तिराहा, साहबगंज तिराहा, रीडगंज तिराहा, गुदड़ी बाजार तिराहा, चैक बाजार, फतेहगंज चौराहा, मकबरा तिराहा, नाकाचुंगी, प्रयागराज रोड चौराहा, रायबरेली रोड चौराहा, देवकाली बाईपास चौराहा, देवकाली तिराहा, पुष्पराज चौराहा सिविल लाइन, गांधी पार्क चौराहा, हनुमानगढ़ी चौराहा, अयोध्या ं नगर निगम, साकेत पेट्रोल पम्प, राम की पैड़ी, भजन संध्या स्थल, जिला चिकित्सालय, बस स्टैंड आदि स्थानों के पास फिक्स एलईडी स्थापित है।

जानवरों और बंदरों पर लगाम, पहुंचे लंगूर भी

-दीपोत्सव तथा कार्यक्रम में वीआईपी दौरे को लेकर जानवरों और बंदरों की ओर से कोई व्यवधान न उत्पन्न होने पाए, इसको लेकर छुट्टा जानवरों तथा रामनगरी के बंदरों पर भी लगाम लगाने की कवायद की जा रही है। बंदरों को दूर रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लंगूर मंगाए गए हैं। प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियों को मुकम्मल रूप देने में जुटे हैं। नगर निगम की टीमें काऊ कैचर वाहन के साथ दिन-रात छुट्टा जानवरों को पकड़कर पड़ोसी जनपद गोंडा के टिकरी जंगल में छोड़ रहे हैं। वहीं बंदरों को कार्यक्रम से दूर रखने के लिए निगम प्रशासन की ओर से दो लंगूर मंगाए गए हैं। इन लंगूरों के साथ दो-दो लोगों की टीम अपने काम में जुट गई है

ताजा समाचार