अयोध्या: मंडलायुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

अयोध्या: मंडलायुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

अयोध्या। मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा कमिश्नर एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में हुई। बैठक में दीपोत्सव के दौरान सीएम योगी की ओर से अयोध्या की 27 लोकार्पित परियोजनाओं को जल्द से जल्द हैंडओवर करने के निर्देश दिए गए और विशेष रूप से अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर के पास की सड़क आदि के कार्यों …

अयोध्या। मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा कमिश्नर एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में हुई। बैठक में दीपोत्सव के दौरान सीएम योगी की ओर से अयोध्या की 27 लोकार्पित परियोजनाओं को जल्द से जल्द हैंडओवर करने के निर्देश दिए गए और विशेष रूप से अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर के पास की सड़क आदि के कार्यों को साफ-सफाई के साथ एक सप्ताह में सौंपने के आदेश जारी किए गए। साथ ही शिलान्यास हुए कार्यों को एक सप्ताह में शुरू कराने को कहा गया है।

बैठक में मण्डल के समस्त जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व विभिन्न विभागों के मण्डलीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। मण्डलायुक्त ने कोविड टीकाकरण व सामान्य टीकाकरण व आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने और स्वास्थ्य केंद्र और ग्राम स्तर एक टीम बनाकर एक टीकाकरण व आयुष्मान कार्ड बनाने की टीम बनाकर उस गांव को शत प्रतिशत टीकाकरण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिया। नवम्बर माह तक के निर्धारित लक्ष्यों को जल्द से जल्द से पूरा करते हुये इस माह के अंत तक 10 महीने के निर्धारित लक्ष्यों को बजट स्वीकृति के सापेक्ष पूरा कर लिया जाय।

मण्डलायुक्त द्वारा नहर के सिल्ट सफाई के कार्यो की भी समीक्षा की गई। सेतु निगम के मण्डल में कुल 19 पुल बनाए जा रहे है, जिसमें महोबरा और फतेहगंज रेलवे क्रासिंग के पुलों को प्राथमिकता से शामिल करने व निर्मित पुलों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गये है। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जिन विभागों के भुगतान लम्बित है तथा वसूली लक्ष्य के सापेक्ष नही की गयी है उनकी बैठक जिला स्तर पर अपनी अध्यक्षता में करते हुये मण्डल के लक्ष्यों में सुधार किया जाय।

मण्डलायुक्त ने गन्ना विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मण्डल स्तर पर बैठक आयोजित की जाए, जिसमें गन्ना क्रय, टोकन वितरण आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की जाय। उन्होंने बैठक में श्रम विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति के साथ साथ एनआरएलएम, मनरेगा, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, पूर्ति विभाग, पशु, चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य आदि विभागों की संचालित योजनाओं पर समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा अयोध्या के विकास कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया गया।

पढ़ें- कन्नौज: नाली बनाने का विरोध करने पर शिक्षक पर हमला, जानें पूरा मामला

पोलिंग बूथ पर होनी चाहिए बेहतर व्यवस्था

मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने मण्डल के जिलाधिकारियों और अपर जिलाधिकारियों के साथ निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि 18 से 19 वर्ष के जो नए मतदाता बनाए गए हैं उससे सम्बंधित कार्यों को पूरा किया जाय तथा जो पोलिंग बूथ बनाये जा रहे है उन केन्द्रों की मरम्मत और बेहतर व्यवस्था बनाए जाय तथा टेबल कुर्सी आदि की व्यवस्था की जाय और मतदाता सम्बंधी प्रारूप-6 व 7 प्राप्त हुए है उन पर भी कार्यवाही करते हुए नाम मतदाता सूची में जोड़वाने की कार्रवाई की जाय तथा निर्वाचन में लगाए गए कार्मिकों और वाहनों आदि का पूवार्नुमान करते हुए उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए कार्रवाई की जाए।

ताजा समाचार