अयोध्या : सहमति बनी, माध्यमिक विद्यालय के बगल से ही जायेगा ताजिया

अयोध्या : सहमति बनी, माध्यमिक विद्यालय के बगल से ही जायेगा ताजिया

बीकापुर/ अयोध्या, अमृत विचार। स्थानीय तहसील क्षेत्र के रामपुरभगन बाजार में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बगल स्थित सड़क से ही ताजिया ले जाने का निर्णय लिया गया। इसी रास्ते से बीते वर्ष भी ताजिया गया था, लेकिन स्कूल के मध्य से जाने को लेकर अल्पसंख्यक बिरादरी के लोग आवाज उठा रहे थे, जिसे लेकर प्रशासन …

बीकापुर/ अयोध्या, अमृत विचार। स्थानीय तहसील क्षेत्र के रामपुरभगन बाजार में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बगल स्थित सड़क से ही ताजिया ले जाने का निर्णय लिया गया। इसी रास्ते से बीते वर्ष भी ताजिया गया था, लेकिन स्कूल के मध्य से जाने को लेकर अल्पसंख्यक बिरादरी के लोग आवाज उठा रहे थे, जिसे लेकर प्रशासन हलकान था।

यहां पर तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ ताजियादारों और संभ्रांत लोगों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन और ताजियादार कमेटी व क्षेत्रीय नागरिकों के बीच पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुरभगन में बैठक हुई। ताजियादार व मेहंदी कमेटी के रूट के बारे में हल्का लेखपाल राम हिमांचल तिवारी ने बताया जूनियर हाई स्कूल रामपुर भगन के मध्य से ताजिया का जुलूस और मेहंदी का जुलूस निकालने की मांग कर रहे थे।

उन्होंने बताया रामपुरभगन निवासी गुलाम रसूल ने जूनियर हाईस्कूल एवं राज्य सरकार पर विद्यालय के मध्य से सार्वजनिक रास्ता की मांग हेतु एक याचिका दायर कर रखी है। इसी वजह से विद्यालय से रास्ते की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उनकी मांग को ठुकरा दिया। तय हुआ कि गत वर्ष की तरह ताजिया और मेहंदी का जुलूस स्कूल के दक्षिण दिशा से जा रही सड़क से ही कर्बला तक जाएगा। सभी ताजियादार, कमेटी व मेहंदी जुलूस के सदस्यों ने सहमति व्यक्त की।

बैठक में उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार, क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार यादव, तहसीलदार राजकुमार वर्मा एवं खंड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान मनोज कुमार बलवंत सिंह, विश्व हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी राजकुमार पांडे, दीप कुमार गुप्ता, ताजिया कमेटी के अन्य सदस्य हसनैन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला सिंह रहे।

यह भी पढ़ें –उन्नाव : पीएचसी से डॉक्टर नदारत, भटकते रहे मरीज

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नदी में डूबे तीन बच्चों में एक बच्चे का मिला शव, अन्य दो बच्चों की तलाश में जुटी दो टीमें
औरैया की 'कातिल' दुल्हन : होली में रची खूनी खेल की साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर बनाया पुख्ता प्लान
Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में होमगार्ड के जवान को हथौड़ी से कुचलकर किसने उतारा मौत के घाट
Digital Arrest : 22 दिन तक महिला प्रोफेसर को डरा-धमका ऐंठे 78.50 लाख, सीबीआई अधिकारी बनकर फंसाया, मनी लांड्रिंग का मढ़ा आरोप
लखीमपुर खीरी : योगी सरकार ने पूरे किए आठ साल, प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
Moradabad News : मुरादाबाद की मंगल बाज़ार पर क्यों मच गया बखेड़ा ! | Amritvichar