अयोध्या: कसौधन राष्ट्रीय महासभा का मनाया गया 97वां स्थापना दिवस, बालकृष्ण बने महानगर अध्यक्ष

अयोध्या। प्रेसक्लब में अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा ने 97वां स्थापना दिवस मनाया। प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कसौंधन समाज का वैभवशाली इतिहास रहा है। प्रदेश में कसौधन समाज की सिर्फ एक विधायक टाण्डा से संजू देवी हैं। 2022 विधानसभा चुनाव में कसौंधन समाज के 15 लोग विभिन्न राजनीतिक दलों से चुनाव लड़ना …
अयोध्या। प्रेसक्लब में अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा ने 97वां स्थापना दिवस मनाया। प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कसौंधन समाज का वैभवशाली इतिहास रहा है। प्रदेश में कसौधन समाज की सिर्फ एक विधायक टाण्डा से संजू देवी हैं। 2022 विधानसभा चुनाव में कसौंधन समाज के 15 लोग विभिन्न राजनीतिक दलों से चुनाव लड़ना चाहते हैं, उनका बायोडाटा संगठन की तरफ से राजनीतिक दलों को भेजा गया जा चुका है। जो दल सबसे ज्यादा टिकट देगा कसौंधन समाज उसका साथ देगा।
स्थापना दिवस के मौके पर समाज के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद कसौंधन ने कहा कि सामाजिक एकजुटता से ही समाज का विकास हो सकता है। इसलिए लोग सारे मनमुटाव मिटाकर समाज के लिए कार्य करें व अखिल भारतवर्षीय कसौंधन वैश्य महासभा से जुड़े। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से अयोध्या निवासी बालकृष्ण वैश्य को महानगर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जगदम्बा कसौंधन, दुर्गेश कसौंधन, गया प्रसाद कसौंधन, रमेशचन्द्र कसौंधन, बैजनाथ वैश्य, भरत कसौंधन व बड़ी संख्या में कसौधन समाज के लोग मौजूद रहे।
अयोध्या में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दो बड़े नेता करने आ रहे हैं रैली व रोड शो
अयोध्या। बेशक प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, लेकिन राजनेता यह भूल रहे हैं कि कोरोना ने भी अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। इस बीच कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने देश में अजब सी दहशत फैला रखी है। जितनी तेजी कोरोना के केसों की संख्या बढ़ रही है। उसी तेजी से राजनेता भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। देश की सियासत का केंद्र रहे अयोध्या जिले का भी यही हाल है। रोजाना डबल हो रहे केस के बीच राजनेता रैलियां करने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दो बड़े नेता करने आ रहे हैं रैली व रोड शो