रात में दिव्यांग ने बैसाखी से पीटा, सुबह अस्पताल में मौत; कानपुर में झगड़े ने करा दी अधिवक्ता की हत्या, हर ओर ये चर्चा...

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र के गौतम विहार में मंगलवार को अधिवक्ता की हत्या कर दी गई। मामूली विवाद में दबंगों ने बैसाखी से सिर पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुटे।
कल्याणपुर खुर्द के रहने वाले राजेश सिंह (38) पेशे से अधिवक्ता थे। उनकी दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। विवाद उस दौरान हुआ जब राजेश ने गली में खड़ी कार को हटाने के लिए कहा, इसी बात से नाराज दबंगों ने उनकी पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया। पीड़ित परिजन आरोपियों के घर पहुंच हंगामा कर रहे हैं। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स व आलाधिकारी परिजनों को शांत कराने में जुटे हैं।
पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल से घर लौट रहे थे
राजेश सिंह प्रॉपटी डीलर के साथ अधिवक्ता थे। उनके परिवार में पत्नी क्षमा सिंह, बड़ी बेटी परी और छोटी बिट्टू है। इनका ससुराल इंदिरानगर में है। बीती सोमवार शाम वह पत्नी और बच्चों के साथ कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान गली में दिव्यांग धीरज तिवारी की कार खड़ी थी। हॉर्न देने के बाद भी गाड़ी नहीं हटाने पर उन्होंने धीरज का गेट खटखटाया। इस पर वह बाहर निकलकर गाली-गलौज करने लगा।
आरोपियों ने बीच-बचाव करने पर पत्नी को भी पीटा
विरोध करने पर बैसाखी से पिटाई कर दी। परिजनों का आरोप है कि उसके समर्थन में करीब 30-35 लोग आए। आरोपी और सभी ने उनको घेरकर पीटा। लाठी-डंडों से जमकर पीटा। बीच-बचाव करने आई पत्नी को भी जमकर पीटा। यह देख कार में बैठे बच्चे सहमे दिखे। आरोपी की पत्नी और पड़ोसियों ने भी मृतक की पत्नी को पीटा। बड़ा भाई रंजीत सिंह, राजेश सिंह, मृतक धीरज और राजेन्द्र सिंह, मां रामवती रो-रोकर बेहाल हो गये। परिजनों ने पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां मंगलवार सुबह अधिवक्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई।
अस्पताल में आरोपी ने कार से कुचलकर मारने का किया प्रयास
रंजीत का आरोप है कि आरोपी दिव्यांग धीरज तिवारी ने अस्पताल के बाहर कार से कुचलकर सभी को मारने का प्रयास किया। जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर पहुंची। आरोपी के घर पर घेराव कर जमकर हंगामा काटा।
हंगामे की आशंका को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
इस दौरान रावतपुर, कल्याणपुर, बिठूर समेत छह थानों का फोर्स पहुंचा और आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। आरोपी धीरज की पत्नी ज्योति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी की तलाश में ताबड़ताड़ दबिश दी जा रही है। पुलिस ने खुलासें के लिए दो टीमों का गठन किया है। अधिकारियों का कहना है कि कड़ी सुरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हंगामे की आशंका को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
चार नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मृतक के परिजनों की तहरीर पर धीरज तिवारी, ज्योति तिवारी, दीपक, धीरज शुक्ला, धीरज तिवारी के अन्य साथी अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें समूह में हत्या करना, स्वेच्छा से चोट पहुंचना, साधारण दंगे की धारा समेत कई गंभीर धाराएं लगाई।