अयोध्या: लंपी वायरस की रोकथाम के लिए 36 टीमों का गठन
अमृत विचार, अयोध्या। पशुपालन विभाग द्वारा गोवंशीय पशुओं के विषाणु जनित चर्म रोग लंपी वायरस की रोकथाम के लिए टीम का गठन किया गया है। टीकाकरण का शुभारंभ जिलाधिकारी नितीश कुमार और सीडीओ अनीता यादव द्वारा टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना कर किया गया। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि …
अमृत विचार, अयोध्या। पशुपालन विभाग द्वारा गोवंशीय पशुओं के विषाणु जनित चर्म रोग लंपी वायरस की रोकथाम के लिए टीम का गठन किया गया है। टीकाकरण का शुभारंभ जिलाधिकारी नितीश कुमार और सीडीओ अनीता यादव द्वारा टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना कर किया गया।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद में टीकाकरण हेतु पशु चिकित्सा अधिकारियों के निर्देशन में 36 टीमों का गठन किया गया है। प्राथमिकता के आधार पर जनपद के समस्त 33 गो-आश्रय स्थलों पर टीकाकरण किया जाएगा। तत्पश्चात नगर निगम क्षेत्र के 10 किलोमीटर एवं नगरपालिका तथा नगर पंचायत क्षेत्र के 5 किलोमीटर की परिधि में 4 माह से अधिक समस्त गोवंशों में टीकाकरण किया जाएगा। जनपद में टीकाकरण का कार्य रोस्टर के अनुसार किया जाएगा। प्रतिदिन 4000 टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें… आयोध्या: भाकियू ने ग्रामीणों को जल भराव से दिलाई निजात