अयोध्या : एमएलसी चुनाव में वोटर बनाने को सौंपे 2176 फार्म

अमृत विचार, अयोध्या। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए तैयारी तेज हो गई है। मतदाता बनने के लिए सोमवार को अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा तहसील सदर में कुल 2176 फार्म दाखिल किए गए। स्नातक चुनाव के विधानसभा अयोध्या संयोजक डा कनक बिहारी पाठक ने बताया कि सोमवार को यह फार्म तहसील में …
अमृत विचार, अयोध्या। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए तैयारी तेज हो गई है। मतदाता बनने के लिए सोमवार को अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा तहसील सदर में कुल 2176 फार्म दाखिल किए गए।
स्नातक चुनाव के विधानसभा अयोध्या संयोजक डा कनक बिहारी पाठक ने बताया कि सोमवार को यह फार्म तहसील में जमा कराए गए। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सैकड़ों की संख्या में फार्म जमा कराए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन स्नातक चुनाव को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ काफी संख्या में सेवानिवृत्त स्नातकों द्वारा भी फार्म भरे गए हैं। इस मौके पर जिला संयोजक डा राकेश मणि त्रिपाठी और भाजपा कार्यालय प्रभारी बबलू मिश्रा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : मंगलवार प्रातः 8 से सांय 7 बजे तक नहीं होगें रामलला के दर्शन