अयोध्या: उमस भरी गर्मी में बिजली बिन 4 घंटे तक 10 हजार की आबादी प्रभावित

अयोध्या। जरा सी बरसात ने ही शहर की बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी। यहां अंजनीपुरम सब स्टेशन के तहत आने वाले इलाकों में मौसम के बिगड़ते ही बिजली विभाग भी बेईमान हो गया। दोपहर में तकरीबन चार घंटे की बिजली कटौती से लगभग 10 हजार की आबादी छटपटाती दिखी। उमस भरी गर्मी में लोग …
अयोध्या। जरा सी बरसात ने ही शहर की बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी। यहां अंजनीपुरम सब स्टेशन के तहत आने वाले इलाकों में मौसम के बिगड़ते ही बिजली विभाग भी बेईमान हो गया। दोपहर में तकरीबन चार घंटे की बिजली कटौती से लगभग 10 हजार की आबादी छटपटाती दिखी। उमस भरी गर्मी में लोग बार-बार सब स्टेशन पर फोन घुमाते दिखे।
शनिवार को दोपहर 12 बजे के बाद मौसम अचानक बदलने लगा। हल्की हवाओं के साथ रिमझिम बरसात हुई तो शहर के पाश इलाकों में से एक देवकाली क्षेत्र में बिजली कट गई। इधर, जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा था, वैसे ही वैसे उमस चरम पर पहुंच रही थी। बिजली न होने के कारण लोग छटपटा रहे थे। कई घरों में इन्वर्टर भी बैठने लगा था।
क्षेत्र निवासी पंकज ने बताया कि ऊर्जा मंत्री एके शर्मा दो बार अयोध्या आकर कह गए थे कि शहर में अयोध्या को बिजली कटौती से मुक्त रखा जाए, लेकिन विभाग के आला अफसरों पर जूं तक नहीं रेंगी। जब शहर में यह हाल है तो देहात का क्या होगा।
वर्जन-
इंसुलेटर खराब था, जिसे बदल दिया गया। लाइन पर कुछ पेड़ गिरे थे। उन्हें हटाकर शाम पांच बजे आपूर्ति चालू करा दी गई।– नरेश जायसवाल, जेई, विद्युत उपकेंद्र, चौक
पढ़ें-अयोध्या: प्रचंड गर्मी में बिन बिजली से परेशान हुए शहरी, व्यवसाय पर भी पड़ रहा प्रभाव