अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्री-रिलीज प्रोमो किया शेयर, फिल्म रिलीज में छ: दिन बाकी
मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक अयान मुखर्जी ने अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र का प्री-रिलीज प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि फिल्म की रिलीज को छ: दिन बचे हैं और इसकी टिकट बुकिंग होने लगी है। उन्होंने लिखा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि यह फिल्म …
मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक अयान मुखर्जी ने अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र का प्री-रिलीज प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि फिल्म की रिलीज को छ: दिन बचे हैं और इसकी टिकट बुकिंग होने लगी है। उन्होंने लिखा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि यह फिल्म रिलीज होने वाली है।
अयान ने बताया कि इस फिल्म का 3D वर्जन और भी स्पेशल होने वाला है। गौरततलब है कि स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी की भी अहम भूमिका है।
Experience BRAHMĀSTRA in cinemas on September 9th
A never seen before world of Ancient Indian Astras only in cinemas
In 2D, 3D and IMAX 3DTicket Bookings Open Now pic.twitter.com/pQp5MpbiMw
— Mouni Roy Nambiar (@Roymouni) September 3, 2022
यह फिल्म 09 सितंबर, 2022 को पांच भारतीय भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें:-फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ की शूटिंग कार्तिक आर्यन ने की शुरू, सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर दी जानकारी