बरेली: दो शोधार्थियों को मिली पीएचडी की उपाधि

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दो शोधार्थियों की पीएचडी की मौखिकी गुरुवार को संपन्न हो गई। दोनों को पीएचडी उपाधि प्रदान की गई। दोनों शोधार्थियों ने महाविद्यालय पीलीभीत के एसो. प्रो. प्रणव शास्त्री के मार्गदर्शन में पीएचडी की। शोधार्थी हरीश पाल सिंह की शोध निदेशालय में पीएचडी की मौखिकी हुई। हरीश पाल सिंह …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दो शोधार्थियों की पीएचडी की मौखिकी गुरुवार को संपन्न हो गई। दोनों को पीएचडी उपाधि प्रदान की गई। दोनों शोधार्थियों ने महाविद्यालय पीलीभीत के एसो. प्रो. प्रणव शास्त्री के मार्गदर्शन में पीएचडी की। शोधार्थी हरीश पाल सिंह की शोध निदेशालय में पीएचडी की मौखिकी हुई।
हरीश पाल सिंह ने शोध कार्य उदयनाथ कवींद्र: आचार्यत्व व कृतित्व शीर्षक से हिंदी विषय में पूर्ण किया है। मौखिकी के दौरान बाह्य परीक्षक के रूप में प्रो. योगराज सिंह अध्यक्ष हिंदी विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली रहे। शोधार्थी ने ऑफलाइन मौखिकी में पहले पावर प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।
इसके अलावा हरीश कुमार को हिंदी आत्म कथाओं में स्त्री विमर्श विषय पर शोध कार्य करने पर मौखिकी के बाद उपाधि प्रदान की गई। हरीश कुमार की मौखिकी में बाह्य परीक्षक के रूप में दिल्ली की प्रो. रजत रानी मौजूद रहीं।