बरेली: मां देती रही खुदा का वास्ता, इंस्पेक्टर करते रहे नाश्ता

बरेली: मां देती रही खुदा का वास्ता, इंस्पेक्टर करते रहे नाश्ता

बरेली, अमृत विचार। किला पुलिस का निर्दयी चेहरा सामने आया है। किला नदी में डूबे छह साल के ताबिश का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिलने से परिवार सहित पूरा मोहल्ला बेबस और सदमे में है। वहीं पुलिस घटनास्थल पर बैठ कर नाश्ता करती रही और बेबस मां अपने बेटे को लेकर खुदा का …

बरेली, अमृत विचार। किला पुलिस का निर्दयी चेहरा सामने आया है। किला नदी में डूबे छह साल के ताबिश का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिलने से परिवार सहित पूरा मोहल्ला बेबस और सदमे में है। वहीं पुलिस घटनास्थल पर बैठ कर नाश्ता करती रही और बेबस मां अपने बेटे को लेकर खुदा का वास्ता देती रही कि साहब मेरे बेटे को ढूंढ निकालो लेकिन इंस्पेक्टर को नाश्ता करने से ही फुर्सत नहीं मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

किला थाना क्षेत्र के हीराबाग इलाके के रहने वाले मांझा व्यापारी अनवर का बेटा मोहम्मद शाहिद (4) और बेटी सोनम (5), मांझा व्यापारी हनीफ का बेटा अब्दुल रहमान और फर्नीचर कारीगर शब्बू का बेटा ताबिश (6) गली के आखिरी सिरे पर पेड़ से बंधे फल ठेले पर शनिवार की दोपहर करीब 12:30 बजे खेल रहे थे।

इसी दौरान ठेले में झटका लगने से रस्सी टूट गई और बच्चे ठेला समेत गली के किनारे बह रही किला नदी में समा गए थे। गली के किनारे स्थित घर में हिना ने बच्चों को गिरता देखकर अपने भाई इस्लाम को आवाज लगाई। इस्लाम ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह तीन बच्चों की जिंदगी तो बचा ली, लेकिन ताबिश को निकालने में देर हो गई। स्थानीय लोगों ने काफी तलाश किया, लेकिन करीब 33 घंटे बीतने के बाद भी ताबिश का कोई सुराग नहीं लगा है।

पुलिस ने ताबिश को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और गोताखोरों की मदद ली पर सफलता नहीं मिली। दूसरे दिन रविवार को भी पुलिस रेस्क्यू आधे अधूरे उपक्रमों से कराती रही। इस बीच बेबस मां पुलिस के आगे हाथ जोड़कर खुदा का वास्ता देती रही कि उसके बेटे को नदी से निकाल लो, लेकिन स्थानीय पुलिस को नाश्ता करने से ही फुर्सत नहीं मिली।

बरेली: प्लाटून कमांडर के बेटे ने प्लॉट दिलाने के नाम पर ठगे 15 लाख