गंडक नदी में डूबने से छात्र की मौत, तीन घंटे की मशक्कत के बाद जल पुलिस ने बरामद किया शव

गंडक नदी में डूबने से छात्र की मौत, तीन घंटे की मशक्कत के बाद जल पुलिस ने बरामद किया शव

टनकपुर, अमृत विचार। चंपावत की गंडक नदी में नहाते समय एक छात्र की डूबने से मौत हो गई है। जल पुलिस के जवानों ने करीब तीन घंटे की खोज के बाद छात्र का शव बरामद किया। छात्र कनलगांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि चंपावत के कनल गांव निवासी राज्य आंदोलनकारी व खूना …

टनकपुर, अमृत विचार। चंपावत की गंडक नदी में नहाते समय एक छात्र की डूबने से मौत हो गई है। जल पुलिस के जवानों ने करीब तीन घंटे की खोज के बाद छात्र का शव बरामद किया। छात्र कनलगांव का रहने वाला था।

बताया जाता है कि चंपावत के कनल गांव निवासी राज्य आंदोलनकारी व खूना बोहरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक खीमानंद पांडेय का छोटा पुत्र विवेक पांडेय उर्फ विक्की (16) शनिवार की दोपहर में बाइक लेकर घर से निकला था। शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। उसकी खोजबीन की गई लेकिन काफी देर तक उसका कुछ पता नहीं चला। रात में परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी। रात करीब साढ़े 10 बजे खोजबीन करते हुए खीमांनद पांडेय व गांव के कुछ युवक गौड़ी के पास गंडक नदी में पावर हाउस चैनल चेकडॉम के पास पहुंचे तो उन्हें बाइक दिखाई दी।

नदी किनारे ही एक पत्थर पर विक्की के कपड़े, चप्पल व हेलमेट पड़ा दिखाई दिया। विक्की के नहाने के दौरान डूबने की आशंका पर पुलिस को सूचना दी गई। देर रात होने के चलते खोजी अभियान नहीं चलाया जा सका। रविवार की सुबह जैसे ही इस घटना का पता लगा तो गांव और आसपास लोग गौड़ी पहुंचे। क्षेत्र के तैराकों ने नदी में खोजबीन अभियान चलाया, लेकिन विक्की का कुछ पता नहीं चल सका। सूचना पर टनकपुर से सुबह करीब 10 बजे जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान व गगन कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने खोजी अभियान चलाया।

कुछ ही देर बाद रविंद्र पहलवान ने विक्की का शव बरामद कर लिया। परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली वहां कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि विक्की सीबीएसई बोर्ड से हाईस्कूल का छात्र था। मौके पर पहुंचे एसएसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एडीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, एसडीएम अनिल गर्ब्याल, तहसीलदार ज्योति नपलच्याल, राजस्व निरीक्षक राजीव मेहरा व अमित सिपाल ने मौका मुआयना किया और मामले की जानकारी ली। मौके पर भाजपा नेता शंकर दत्त पांडेय, पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुर फर्त्याल, सहकारी समिति के अध्यक्ष गिरीश जोशी, सभासद मोहन भट्ट, जिपं सदस्य प्रतिनिधि मनमोहन सिंह बोहरा, राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिलाध्यक्ष बसंत तड़ागी, डीके पांडेय, सुभाष तड़ागी, व्यापारी नेता दीपक तड़ागी लारा, मुकेश गिरी आदि मौजूद रहे।

मामले में फिलहाल यह बात सबसे बड़ी पहेली बनी हुई है कि विक्की नहाने के लिए शहर के काफी दूर अकेले गया था या उसके साथ कोई और भी था। आखिर वह डूबा कैसे। उसके साथ उसके कोई और सा​थी थे तो उन्होंने समय रहते इस बात की जानकारी परिजनों को क्यों नहीं दी। इधर क्षेत्र के तमाम प्रतिनिधियों व लोगों ने इस मामले की पुलिस प्रशासन से मामले की जांच की मांग की है।