बरेली: 1.5 लाख से ज्यादा करदाताओं का माफ होगा कई करोड़ का ब्याज

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल की वजह से हाउस टैक्स सहित सहित दूसरे करों को न जमा कर पाने वालों को नगर निगम प्रशासन बड़ी राहत देने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम करदाताओं के कई करोड़ के ब्याज को माफ करने की तैयारी की जा रही है। अगस्त के शुरूआत में होने वाली …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल की वजह से हाउस टैक्स सहित सहित दूसरे करों को न जमा कर पाने वालों को नगर निगम प्रशासन बड़ी राहत देने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम करदाताओं के कई करोड़ के ब्याज को माफ करने की तैयारी की जा रही है। अगस्त के शुरूआत में होने वाली नगर निगम की बोर्ड बैठक में ब्याज मुक्त कर देने के प्रस्ताव को पास कराने की कोशिश की जा रही है। नगर निगम प्रशासन के इस कदम से शहर के 1.5 लाख से भी अधिक करदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, शहर विधायक डा. अरूण कुमार की पहल के बाद मेयर उमेश गौतम ने कर के ब्याज माफी के प्रस्ताव को मंजूर करने के लिए बोर्ड एजेंडे में शामिल किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर निगम के पंजीकृत डेढ़ लाख करदाता हैं। इसके अलावा 50 हजार के करीब नये करदाताओं की सूची तैयार की जा रही है।

ब्याज रहित टैक्स को पूरे शहर में लागू किया जाएगा। हाउस, वाटर, सीवर टैक्स के बकायेदारों को ब्याज रहित टैक्स का फायदा दिया जाएगा। नगर निगम बोर्ड की 4 अगस्त को कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। इसमें इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को शामिल किया जाएगा। इसमें बड़े बकायेदारों को किस्तों में भी भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

बरेली: ठुमकों से बिगड़ा आचरण, कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

कोरोना में मुखिया को खोने वाले करदाता अब मदद की लगा रहे गुहार
कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में ऐसे परिवार हैं, जिनके घर चलाने वाले मुखिया ही नहीं रहे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में परिवारों की आमदनी का स्रोत भी बंद हो गया है। इस वजह से यह परिवार कई सालों के बकाया टैक्स का भुगतान कर पाने में भी अक्षम है। इन सहित तमाम दूसरे परिवारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना भी शुरू होने जा रही है।

4 अगस्त को कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इसके बाद बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को सदस्यों के सामने रखा जाएगा। बोर्ड की सहमति के बाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। उम्मीद है कि बोर्ड इस प्रस्ताव को मंजूर कर करदाताओं को बड़ी राहत देगा। -डॉ. उमेश गौतम, मेयर