Samsung ने एसी मार्केट में मचाया धमाल, मार्च से ही किया बाजार पर कब्जा

Samsung ने एसी मार्केट में मचाया धमाल, मार्च से ही किया बाजार पर कब्जा

नई दिल्ली, अमृत विचारः उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग इंडिया ने तेजी से बढ़ते रूम एयर कंडीशनर (घरों में इस्तेमाल होने वाले एसी) बाजार में अपनी बिक्री दोगुनी कर ली है। इसके साथ ही जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 10 प्रतिशत हो गई है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। रूम एसी खंड में वापसी करने वाली कंपनी ने अपने ‘बेस्पोक एआई विंडफ्री’ एसी शृंखला के तहत 19 मॉडल पेश किए हैं। इनमें ठंडक के अनुभव के लिए उन्नत कृत्रिम मेधा (एआई) प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है। 

सैमसंग इंडिया के डिजिटल उपकरण कारोबार के उपाध्यक्ष गुफरान आलम ने कहा, “मार्च तिमाही में जोरदार वृद्धि हुई है और हम दोगुना की दर से बढ़ रहे हैं। वास्तव में हमारा आंतरिक अनुमान कहता है कि पहली तिमाही में हम बाजार के 10 प्रतिशत होंगे, जो पिछले साल की इसी तिमाही से लगभग दोगुना है।” उन्होंने कहा, “हमें विश्वास है कि हम उद्योग में सबसे ज्यादा वृद्धि करेंगे, और बेहतर वृद्धि के साथ हमारे पास बाजार हिस्सेदारी अच्छी होगी।” उन्होंने कहा कि कंपनी का अनुमान है कि इस रूम एसी उद्योग में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि होगी और सैमसंग इसमें सबसे आगे होगी। कंपनी ने अपने वितरण क्षेत्र में भी 40 प्रतिशत की वृद्धि की है तथा किफायती मूल्य पर कमरे वाले एसी की खरीद के लिए ईएमआई (मासिक किस्त) उपलब्ध कराने को अग्रणी वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी की है। आलम ने कहा कि सैमसंग विपणन और ब्रांडिंग में भी काफी निवेश कर रही है। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई विवरण साझा नहीं किया। आलम के अनुसार, सैमसंग के एसी की कीमत 32,990 रुपये से शुरू होकर 60,900 रुपये तक जाती है। 

यह भी पढ़ेः शिवभक्त बन बुराइयों का नाश करेंगी तमन्ना, 'ओडेला 2' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

ताजा समाचार

Moradabad : बढ़ता तापमान बना रहा बीमार, अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या
कृपया ध्यान दें! विकासनगर, पुरनिया सहित शहर के कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल, चेक करें आपका क्षेत्र भी तो शामिल नहीं
Moradabad : मंडी समिति में आढ़तियों के समर्थन में धरने पर बैठे नगर विधायक रितेश गुप्ता, कहा- व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे
CRPF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए शाह, कहा- मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने में सीएपीएफ, सीआरपीएफ निभाएंगे अहम भूमिका
लोकबंधु में 45 बेड पर शुरू हुई भर्ती, गाइनी यूनिट की OT कराई गई शुरू
UEFA Champions League : रियाल मैड्रिड को हराकर आर्सेनल चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में