बरेली: डीएम का आदेश पहुंचने से पहले काट दिए चाहरदीवारी वाले पेड़

बरेली, अमृत विचार। मिनी बाइपास पर प्रस्तावित रोडवेज बस अड्डे की भूमि पर खड़े सागौन के पेड़ों को बचाने के लिए पर्यावरण प्रेमी हर मुमकिन कोशिश में जुटे हैं। शुक्रवार को डा. प्रदीप कुमार अपने साथियों के साथ पेड़ कटान स्थल पहुंचे तो वहां पेड़ों को कटे देखकर आक्रोश जताया। उन पेड़ों को भी काट …
बरेली, अमृत विचार। मिनी बाइपास पर प्रस्तावित रोडवेज बस अड्डे की भूमि पर खड़े सागौन के पेड़ों को बचाने के लिए पर्यावरण प्रेमी हर मुमकिन कोशिश में जुटे हैं। शुक्रवार को डा. प्रदीप कुमार अपने साथियों के साथ पेड़ कटान स्थल पहुंचे तो वहां पेड़ों को कटे देखकर आक्रोश जताया। उन पेड़ों को भी काट दिया गया, जिन्हें बचाने के लिए जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया। चाहरदीवारी किनारे के पेड़ों और पतले पेड़ों को भी नहीं बख्शा गया।
बताते हैं कि डीएम के चाहरदीवारी के पेड़ काटने के आदेश देरी से पहुंचने की वजह से वन निगम ने पेड़ों को कटवा दिया। पर्यावरण प्रेमियों ने दीवारों से सटे पेड़ों को कटने से बचाने के लिए पेड़ों को चिन्हित किया, जिसमें अधिकांश पेड़ काटे जा चुके थे, जिस पर पर्यावरण प्रेमियों ने आक्रोश जताया।
बरेली कॉलेज के विधि विभागाध्यक्ष डा. प्रदीप कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार शाम अपने साथियों के साथ प्रस्तावित बस अड्डे की भूमि पर पहुंचे। दीवार से सटे इक्का दुक्का पेड़ों को छोड़कर अधिकांश काटे जा चुके थे। उन्होंने बताया कि मुहिम छिड़ने के साथ वन निगम ने पेड़ों का कटान तेज कर दिया।
उन्होंने बताया कि बुधवार को वह जिलाधिकारी से मिले तब दीवार से सटे पेड़ों को न कटवाने का आदेश डीएम ने प्रभागीय वनाधिकारी को दिया था पर उनका यह आदेश कटान स्थल तक पहुंचने में ही 24 घण्टे लग गए। जब यह आदेश डीएफओ लेकर गुरुवार को पहुंचे, तब तक उसका मकसद खत्म हो चुका था। ऐसा लग रहा है कि जिलाधिकारी के आदेश देने के बाद सबसे पहले चाहरदीवारी किनारे के पेड़ों को कटवाया गया।
उन्होंने बताया कि प्रशासन से याचना करने का कोई मतलब नहीं रह गया है। इस मुहिम को कानूनी ताकत और जनशक्ति हासिल करनी होगी, ताकि प्रशासन को पर्यावरण के हित में कदम उठाना पड़े। बरेली कॉलेज की पूर्व छात्रा एडवोकेट श्रद्धा सक्सेना ने कचहरी स्थित चैम्बर पर कानूनी विमर्श के लिए चिपको बरेली टीम को शनिवार को दोपहर 1 बजे आमन्त्रित किया है। इस दौरान डा. राहुल अवस्थी, शैलेश शर्मा, पंकज भट्ट, रजनीश, प्रतीक शर्मा, देव, गजेंद्र पांडे मौजूद रहे।
बरेली: बिन टॉपर आए परिणाम में बच्चों ने स्कूलों में जाकर बांटी खुशियां