अल्मोड़ा: निर्माण कार्य के चलते माल रोड बंद, लोग परेशान

अल्मोड़ा: निर्माण कार्य के चलते माल रोड बंद, लोग परेशान

अमृत विचार, अल्मोड़ा। नगर के माल रोड पर निर्माण कार्य के चलते गुरुवार को यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद रहा। हालांकि प्रशासन ने निर्माण कार्य के चलते एक दिन पहले ही दो दिनों के लिए रूट डायवर्जन कर दिया था। लेकिन बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों को इसकी जानकारी …

अमृत विचार, अल्मोड़ा। नगर के माल रोड पर निर्माण कार्य के चलते गुरुवार को यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद रहा।

हालांकि प्रशासन ने निर्माण कार्य के चलते एक दिन पहले ही दो दिनों के लिए रूट डायवर्जन कर दिया था। लेकिन बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों को इसकी जानकारी न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पैदल राहगीरों ने भी बमुश्किल इधर उधर आवागमन किया।
दरअसल नगर के माल रोड पर चौघानपाटा के पास सड़क के धंसने के कारण यहां पर मरम्मत का कार्य किया जाना था। जिसके लिए एक दिन पहले ही लोक निर्माण विभाग ने रूट डायवर्जन की घोषणा कर दी थी।

लेकिन बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों को इसकी जानकारी न होने के कारण वह कालेज गेट से चौघानपाटा की ओर आगे आ गए। जिस कारण यहां वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई और वापस जाने के लिए भी जगह नहीं बच पाई।

यातायात पुलिस के जवान दिन भर जाम की समस्या से निपटने में जुटे रहे। इधर निर्माण कार्य के कारण पैदल चलने वाले राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोनिवि के अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने बताया कि तीस जुलाई को भी निर्माण कार्य के चलते यह मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बाधित रहेगा।