बरेली: उमरताली स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, ट्रेनों का संचालन शुरू

बरेली, अमृत विचार। उत्‍तर रेलवे ने बालामऊ-लखनऊ सेक्‍शन के उमरताली स्‍टेशन पर इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कर रेलगाड़ियों का संचालन शुरू किया है, जिससे रेल परिचालन बेहतर और अधिक सुरक्षित होने की बात कही जा रही है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि उत्‍तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के बालामऊ-लखनऊ सेक्‍शन के उमरताली स्‍टेशन को …

बरेली, अमृत विचार। उत्‍तर रेलवे ने बालामऊ-लखनऊ सेक्‍शन के उमरताली स्‍टेशन पर इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कर रेलगाड़ियों का संचालन शुरू किया है, जिससे रेल परिचालन बेहतर और अधिक सुरक्षित होने की बात कही जा रही है।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि उत्‍तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के बालामऊ-लखनऊ सेक्‍शन के उमरताली स्‍टेशन को इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से लैस कर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। बालामऊ से आलमनगर तक कुल 7 स्‍टेशन हैं, जिसमें 6 पर इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग लगाई जा चुकी थी।

उमरताली शेष अंतिम स्‍टेशन है, जहां अब इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग लगाई गई है। इस सुविधा के जरिए मैन पॉवर और समय की बचत होगी। यहां पुरानी मेकेनिकल सिग्नल व्यवस्था को हटाकर आधुनिक तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की स्थापना के साथ ही रेलयात्रियों की सुविधा के लिए एक अतिरिक्त लूप लाइन भी डाली गई है।

इससे दिल्‍ली जाने वाले यात्री को फायदा होगा। उमरताली स्‍टेशन पर एक पुराने मैकेनिकल गेट बैरियर को इलेक्‍ट्रिकली ऑपरेटेड लिफ्टिंग बैरियर से बदला गया है। इसके अलावा स्‍लाइडिंग बैरियर भी लगाया गया है।