कन्नौज: एंबुलेंसकर्मियों से बातचीत फेल होने पर प्रशासन ने उठाया यह बड़ा कदम

कन्नौज: एंबुलेंसकर्मियों से बातचीत फेल होने पर प्रशासन ने उठाया यह बड़ा कदम

कन्नौज। कन्नौज में एंबुलेंस चालक अपनी मांगों को लेकर पिछले 3 दिन से हड़ताल पर थे वह तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में सभी एंबुलेंस को खड़ा करके हड़ताल पर चले गए थे। हालांकि उनके द्वारा तीन एंबुलेंस को इमरजेंसी के लिए ऑन रोड किया गया था। वहीं मंगलवार की देर शाम सभी एंबुलेंस चालकों को …

कन्नौज। कन्नौज में एंबुलेंस चालक अपनी मांगों को लेकर पिछले 3 दिन से हड़ताल पर थे वह तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में सभी एंबुलेंस को खड़ा करके हड़ताल पर चले गए थे। हालांकि उनके द्वारा तीन एंबुलेंस को इमरजेंसी के लिए ऑन रोड किया गया था। वहीं मंगलवार की देर शाम सभी एंबुलेंस चालकों को समझाने के लिए पहले तिर्वा सीओ और तहसीलदार पहुंचे, काफी देर तक हुई बातचीत में कोई निष्कर्ष नहीं निकला।

मामला बढ़ता देख मौके पर सीएमओ विनोद कुमार भी पहुंच गए हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को समझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। वहीं काम पर वापस न लौटने पर सीएमओ ने 51 एंबुलेंस चालकों से गाड़ियों की चाबी ले ली और 20 नए चालकों को सौंप दी। जिसके पश्चात एंबुलेंस चालक वहीं पर फूट-फूट कर रोने लगे चालकों का कहना था कि हमने करना काल में लोगों की मदद की है यह हमें दुख हो रहा है कि हमारे लोगों के पेट पर लात मारी जा रही है।