चीन में प्राकृतिक आपदा ने छीना लोगों का आशीयाना, 73 की मौत, 7,84,200 मकान क्षतिग्रस्त

बीजिंग। चीन के हेनान प्रांत में मूसलाधार बारिश के कारण होने वाली मौतों की संख्या बुधवार दोपहर तक बढ़कर 73 हो गयी। प्रांतीय आपदा प्रबंधन विभाग ने यह आज जानकारी दी। गत 16 जुलाई के बाद से जारी प्रचंड बारिश के कारण अब तक 150 काउंटी स्तर के क्षेत्रों के एक करोड़ 36 लाख की …
बीजिंग। चीन के हेनान प्रांत में मूसलाधार बारिश के कारण होने वाली मौतों की संख्या बुधवार दोपहर तक बढ़कर 73 हो गयी। प्रांतीय आपदा प्रबंधन विभाग ने यह आज जानकारी दी। गत 16 जुलाई के बाद से जारी प्रचंड बारिश के कारण अब तक 150 काउंटी स्तर के क्षेत्रों के एक करोड़ 36 लाख की आबादी प्रभावित हुई है।
बारिश के कारण 10 लाख से अधिक हेक्टेयर में लगी फसल क्षतिग्रस्त हो चुकी है जबकि 7,84,200 मकान या तो ढह गये हैं या क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण कुल 14.7 लाख से अधिक लोगों को स्थानांतरित कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। पूरे प्रांत में युद्धस्तर पर राहत और बचाव का काम जारी है।