नई दिल्ली: 15 अगस्त को किसानों के सभी कार्यक्रमों पर लगेगी रोक

ज्ञानेंद्र सिंह अमृत विचार। हरियाणा के किसानों द्वारा 15 अगस्त को ट्रैक्टर रैली निकालने के प्रस्ताव को दिल्ली पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है। गृह मंत्रालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के बाद इस बार किसानों को किसी भी तरह के कार्यक्रम की छूट नहीं दी जाएगी। सीमा पर वाहनों का आना-जाना जारी रहेगा, मगर …
ज्ञानेंद्र सिंह अमृत विचार। हरियाणा के किसानों द्वारा 15 अगस्त को ट्रैक्टर रैली निकालने के प्रस्ताव को दिल्ली पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है। गृह मंत्रालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के बाद इस बार किसानों को किसी भी तरह के कार्यक्रम की छूट नहीं दी जाएगी। सीमा पर वाहनों का आना-जाना जारी रहेगा, मगर ट्रैक्टरों पर विशेष नजर रहेगी।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में राष्ट्र की प्रगति एवं उपलब्धियों पर आधारित एक कार्यक्रम लाल किला मैदान पर होता है और लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जिसके मद्देनजर गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस में हुई चूक से सबक लेते हुए स्वतंत्रता दिवस में विशेष चौकसी एवं निगरानी के निर्देश दिए हैं। हरियाणा के किसानों से मिली कुछ सूचनाओं के बाद खुफिया एजेंसियों को अभी से सक्रिय कर दिया गया है।
पिछली बार (गणतंत्र दिवस) 26 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने कुछ शर्तों के साथ किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति प्रदान की थी मगर किसानों ने सभी शर्तों का उल्लंघन करते हुए लाल किला में न केवल जबरन प्रवेश किया था बल्कि पुलिस के जवानों की जमकर पिटाई भी की थी।
इस बार दिल्ली पुलिस ने अभी से एक ठोस रणनीति तैयार की है जिसके तहत दिल्ली सीमा से 10 किलोमीटर दूर बैरिकेड लगाए जाएंगे और ट्रैक्टरों को छोड़कर बाकी वाहनों का आना-जाना जारी रहेगा। सूत्रों के मुताबिक ट्रैक्टरों की आवाजाही पर अभी से निगरानी रखी जाएगी और जो भी ट्रैक्टर सब्जी वगैरह लेकर दिल्ली में प्रवेश करते हैं, उनका विवरण दिल्ली सीमा पर दर्ज किया जाएगा और यदि 24 घंटे के अंदर उस ट्रैक्टर की वापसी नहीं होगी तो उसकी खोज खबर ली जाएगी।
10 अगस्त के बाद 15 अगस्त तक किसी भी तरह के ट्रैक्टर का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। 15 अगस्त को किसानों के संभावित किसी भी आंदोलन से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल को भी तैनात किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए दिल्ली के पड़ोसी राज्यों को भी सतर्क किया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के किसानों की गतिविधियों पर अभी से नजर रखी जाएगी और इन राज्यों के स्थानीय खुफिया एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है। इन राज्यों के किसान अपने ट्रैक्टर राज्य की सीमा के बाहर नहीं ले जा सकेंगे। जैसे पंजाब का ट्रैक्टर पंजाब की सीमा के अंदर ही चलेगा।
Border Dispute: विशेषज्ञाें ने सुझाया हल, असम-मिजोरम के पास कोर्ट जाने का अवसर