अमेठी: चुनावी रंजिश में चाचा भतीजे पर जानलेवा हमला, ऐसे बचाई जान

अमेठी: चुनावी रंजिश में चाचा भतीजे पर जानलेवा हमला, ऐसे बचाई जान

अमेठी। अमेठी जिले गौरीगंज के अंतर्गत गोठवा मजरे सम्भावा गांव निवासी शिवराम यादव व इनका भतीजा शेष नारायण यादव रविवार की शाम करीब 4 बजे दवा लेकर बाइक से घर जा रहे थे, दबंगों ने रास्ते मे अमेठी रोड स्थित किसान पेट्रोल पंप के पास बाइक ओवरटेक कर रोक लिया और जानलेवा हमला कर दिया, …

अमेठी। अमेठी जिले गौरीगंज के अंतर्गत गोठवा मजरे सम्भावा गांव निवासी शिवराम यादव व इनका भतीजा शेष नारायण यादव रविवार की शाम करीब 4 बजे दवा लेकर बाइक से घर जा रहे थे, दबंगों ने रास्ते मे अमेठी रोड स्थित किसान पेट्रोल पंप के पास बाइक ओवरटेक कर रोक लिया और जानलेवा हमला कर दिया, हमले में शिवराम यादव का हाथ पैर दोनों फैक्चर हो गया, शेष नारायण को भी गम्भीर चोटें आई है।

पीड़ित ने ध्रुवराज की साजिश के तहत रामसरन पुत्र रामसुख निवासी लालशाहपुर,कृष्ण कुमार पुत्र सीताराम निवासी पूरे रामसेवक मजरे सम्भावा, मनोज कुमार पुत्र हरीराम, शुभम पुत्र सरवन सरोज निवासीगण पूरे लाला मजरे सम्भावा पर हमले का आरोप लगाया है। इस सम्बंध में गौरीगंज कोतवाल संजय सिंह ने बताया केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है।