बरेली: मौलाना तौकीर बोले- यूपी में नहीं चलेगी ओवैसी की हैदराबादी जुबान

बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने नई कार्यकरिणी का गठन किया। सोमवार को शहर के एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में करीब 40 दल हैं लेकिन वह किसी बड़ी पार्टी से गठबंधन के इरादे में हैं। उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन करने …
बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने नई कार्यकरिणी का गठन किया। सोमवार को शहर के एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में करीब 40 दल हैं लेकिन वह किसी बड़ी पार्टी से गठबंधन के इरादे में हैं। उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन करने से साफ इंकार कर दिया। ओवैसी को लेकर मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हैदराबादी जुबान नहीं चलेगी। वो हैदराबाद तक ही ठीक हैं।
मौलाना ने कहा कि औवेसी यूपी आते हैं तो आएं, एक राजनीतिक दल हैं लेकिन यहां उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन न होने की सूरत में आईएमसी बरेली-मुरादाबाद मंडल में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। सपा में जाने की बात पर कहा कि चुनाव जीतने के बाद सपा दंगा आयोग का गठन करे तो वह उसके साथ जाने को तैयार हैं। हमें भाजपा से कोई उम्मीद कल थी न आज है। न ही कोई शिकायत है। आजम खान के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके साथ इंसाफ होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: औद्योगिक भूमि करें निर्धारित चाहें राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्रीन बेल्ट को 110 मीटर तक घटा दें
सलीम नूरानी बने आईएमसी मंडल अध्यक्ष
आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि आईएमसी प्रमुख के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव डा. नफीस खान ने आईएमसी कार्यकारिणी की घोषणा की। सलीम नूरानी को मंडल अध्यक्ष, मंडल महासचिव अनवर रजा खां, जिलाध्यक्ष फरहत खां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मौलाना एहसान उल हक चतुर्वेदी, महासचिव कफील अंसारी, शहर अध्यक्ष मिर्जा मखदूम बेग, महासचिव माजिद खान, जिलाध्यक्ष युवा साजिद सकलैनी, शहर अध्यक्ष युवा तमहीद युसुफ जई, महासचिव युवा आजम तहसीनी और तौकीर रजा यूथ बिग्रेड का जिलाध्यक्ष फरहान रजा खां को बनाया है। इस मौके पर एम इकबाल, नदीख खां, अफजाल बेग, सलीम खां, शमशाद प्रधान, मो. राहिल, राशिद खां मेवाती समेत अन्य लोग मौजूद रहे।