गरमपानी: हद है ! मुंह पर लगाना था, जेब में रख कर घूम रहे थे मास्क, पुलिस ने काटा हजारों का चालान

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा-नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। लोगों के बेपरवाही पर पुलिस सख्त हो गई है। बिना मास्क के ही बॉर्डर तक पहुंच रहे लोगों के चालान काट कर मास्क वितरित किए जा रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलने के साथ ही लोग भी …
गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा-नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। लोगों के बेपरवाही पर पुलिस सख्त हो गई है। बिना मास्क के ही बॉर्डर तक पहुंच रहे लोगों के चालान काट कर मास्क वितरित किए जा रहे हैं।
कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलने के साथ ही लोग भी लापरवाह हो गए हैं। मुंह में लगा मास्क अब गले में लटकने लगा है। अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में लगे आरटीपीसीआर शिविर में पहुंचने वाले लोग जेब में मास्क रख रहे हैं। पुलिस को देख एकाएक जेब से मास्क निकाल मुंह में लगाने का प्रयास करने वाले करीब 60 लोगों का चालान काट 4100 रुपये जुर्माना वसूला गया। पुलिस टीम एक-एक कर पर्वतीय क्षेत्रों को जा रहे वाहनों की जांच में जुटी हुई है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने ले रही है। आरटीपीसीआर व कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के बिना ही बॉर्डर तक पहुंचने वाले लोगों को वापस भेज दिया जा रहा है। रोजाना दस से ज्यादा लोग बॉर्डर से लौटाए जा रहे हैं। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को जागरूक भी कर रही है। मौके पर ही मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं।