बरेली: दो जिला पंचायत सदस्यों ने समर्थकों सहित थामा कांग्रेस का दामन

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस कार्यालय पर रविवार को दो निर्दलीय जिला पंचायतों सहित कई दलों से आए लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में उन्हें शपथ दिलाई गई। कई ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्य अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। कांग्रेस कमेटी के महासचिव/मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान ने …
बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस कार्यालय पर रविवार को दो निर्दलीय जिला पंचायतों सहित कई दलों से आए लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में उन्हें शपथ दिलाई गई। कई ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्य अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
कांग्रेस कमेटी के महासचिव/मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान ने बताया कि रविवार को वार्ड नंबर 24 से जिला पंचायत सदस्य मुस्तरी बेगम, वार्ड नंबर 24 से ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरदार खां, वार्ड नंबर 59 से जिला पंचायत सदस्य कौसर खां वारसी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान प्रधान सौहराब खां, प्रधान मुस्तब अली खान सहित सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली।
जिलाध्यक्ष अशफाक ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की पोल खुल गई है। लाकडाउन के इस दौर में कांग्रेस पार्टी ने मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभाकर लोगों की मदद की। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरदार खां और जिला पंचायत सदस्य कौसर खान वारसी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक महकता हुआ गुलदस्ता है, जिससे हर जाति, समुदाय के लोग जुड़े हुए हैं। जिला पंचायत सदस्य मुश्तरी बेगम ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है।
इस मौके पर चेयरमैन इलियास अंसारी, प्रदेश कांग्रेस सचिव चौधरी असलम मियां, जिला उपाध्यक्ष ताराचंद चौधरी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव जुनैद हसन एडवोकेट, डा. हरीश गंगवार, अकरम सैफी, संदीप चौधरी, एजाज खान, अमजद खान, सलमान खान, मो. हसन, जगदीश गंगवार, इसरार अंसारी, गौरव कुमार, शैलेश प्रताप, आयरन ठाकुर, तेजप्रीत सिंह, अमन दीप सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।