बरेली: जनगणना में छूटे लोगों के शिविर में बनेंगे आयुष्मान कार्ड

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा। 26 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रस्तावित पखवाड़े के दौरान गांव-गांव कैंप लगाकर छूटे परिवारों का कार्ड बनवाकर उन्हें लाभांवित कराया जाएगा। 10 से 31 मार्च तक आयुष्मान आपके द्वार अभियान के …

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा। 26 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रस्तावित पखवाड़े के दौरान गांव-गांव कैंप लगाकर छूटे परिवारों का कार्ड बनवाकर उन्हें लाभांवित कराया जाएगा। 10 से 31 मार्च तक आयुष्मान आपके द्वार अभियान के दौरान भी जिले में आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार शनिवार को सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए हैं कि 2011 की जनगणना में छूटे हुए लोग, जिनमें परिवार के एक भी सदस्य का कार्ड नहीं बन सका है, आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान योजना के लक्षित लाभार्थियों की एक बड़ी संख्या है, जो योजना के संचालन के लगभग दो साल बाद भी इसके लाभ से वंचित हैं। इसे देखते हुए 26 जुलाई से आयुष्मान पखवाड़ा चलाए जाने का निर्णय लिया है।

इस दौरान लक्षित परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें आयुष्मान कैंप तक लाने व परिवार के ज्यादा से ज्यादा लोगों का कार्ड बनवाने का प्रयास किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों की कार्य योजना के अनुसार प्रत्येक ब्लाक में शिविर के दौरान ग्राम पंचायत, सचिव, एएनएम, सेवक, आशा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां तय करते हुए एक दिन पूर्व निर्देशित किया जाएगा।