हल्द्वानी: महिलाओं ने कर दी सफाई नायक की पिटाई

हल्द्वानी: महिलाओं ने कर दी सफाई नायक की पिटाई

हल्द्वानी, अमृत विचार। देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े सफाई कर्मचारी पिछले 6 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। शनिवार को भी यहां महिलाएं और पुरूष धरने पर बैठे थे, इसी बीच अचानक किसी बात को लेकर धरना स्थल पर बैठी महिला कर्मचारियों का पारा चढ़ गया और सफाई नायक राजेंद्र को …

हल्द्वानी, अमृत विचार। देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े सफाई कर्मचारी पिछले 6 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। शनिवार को भी यहां महिलाएं और पुरूष धरने पर बैठे थे, इसी बीच अचानक किसी बात को लेकर धरना स्थल पर बैठी महिला कर्मचारियों का पारा चढ़ गया और सफाई नायक राजेंद्र को पीट दिया।

डंडे , हेल्मेट  और चप्पलों से उसकी पिटाई कर दी। इस बीच राजेंद्र बचने के लिए गार्ड रूम के अंदर जाने लगा तो वहां भी महिलाओं ने बाहर खींच लिया और दोबारा पिटने लगीं।  इधर जैसे ही खबर अधिकारियों तक पहुंची तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। जिसके बाद मामला शांत हुआ इसके तुरंत बाद आंदोलन पर बैठे कर्मचारियों ने तिकोनिया चौराहे तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएंगी वह धरने पर डटे रहेंगे फिर चाहे पूरे शहर में कूड़ा का ढे़र क्यों न लग जाए।

वहीं आपको बता दें कि सुबह महिला डिग्री कॉलेज के बाहर एकत्र कूड़ा उठाने को लेकर भी दो पक्षों में बवाल हुआ था। यहां एक दूसरे सफाई कर्मचारी संघ से जुडे़ कर्मचारी कूड़ा उठाने पहुंचे थे मगर आंदोलन पर बैठे कर्मचारियों को जैसे ही इस बात की भनक लगी वह मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हो गयी मामला तूल पकड़ता देख मौके पर नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कांडपाल मौके पर पहुंचे और वार्ता कर मामले का हल निकालने की पहल की मगर दोपहर तक यह मामला शांत होता तो दूसरा बवाल हो गया। फिलहाल धरने पर बैठे कर्मचारियों ने साफ कह दिया कि जब तक अधिकारी उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाते तब तक वह धरने पर डटे रहेंगे।