रायबरेली: कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां, गुरु पूर्णिमा पर उमड़ी आस्था की भीड़

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में गुरूपूर्णिमा के मौके गंगा के किनारे आस्था की डूबकी लगाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। तीसरे लहर की दस्तक को लेकर सरकार द्वारा गाइडलाइन को धता बताते हुए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी। लाखों लोगों ने …
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में गुरूपूर्णिमा के मौके गंगा के किनारे आस्था की डूबकी लगाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। तीसरे लहर की दस्तक को लेकर सरकार द्वारा गाइडलाइन को धता बताते हुए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी। लाखों लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और पूजा अर्चना की।
ऊंचाहार क्षेत्र के गोकना, पूरे तीर, कोटरा बहादुर गंज गंगा घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
गोकना गंगा घाट पर शुक्रवार शाम से ही स्नानार्थियों का आना शुरू हो गया था। शनिवार सुबह से भारी भीड़ उमड़ गई। जिसमे ऊंचाहार समेत सलोन, डीह, परसदे पुर, जगतपुर, अमेठी, गौरीगंज आदि स्थानों से लोग बस, कार व अन्य साधनों से गंगा स्नान करने पहुंचे थे। शनिवार प्रातःकाल से शुरू हुआ गंगा स्नान का सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा । इस मौके पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात थी।