बरेली: पहली बारिश भी नहीं झेल पा रहीं शहर की कई सड़कें

बरेली: पहली बारिश भी नहीं झेल पा रहीं शहर की कई सड़कें

बरेली, अमृत विचार। शहर में ट्रंक सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़कों के काम को लेकर सवाल खड़ हो रहे हैं। गांधी उद्यान के पास बारिश से सड़क धंस गई है। यहां सीवर लाइन बिछाने का काम हुआ था। इधर श्यामगंज से बरेली कॉलेज वाला कालीबाड़ी सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई। सड़क कई …

बरेली, अमृत विचार। शहर में ट्रंक सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़कों के काम को लेकर सवाल खड़ हो रहे हैं। गांधी उद्यान के पास बारिश से सड़क धंस गई है। यहां सीवर लाइन बिछाने का काम हुआ था। इधर श्यामगंज से बरेली कॉलेज वाला कालीबाड़ी सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई। सड़क कई जगह से धंस गई है और गहरे गड्ढे हो गए हैं। इस संबंध में जल निगम के अधिशासी अभियंता संजय कुमार का कहना है कि कुछ जगहों पर सड़क धंसने की सूचना मिली है। इसके लिए ठेकेदार पर शिकंजा कसा जा रहा है।

विभिन्न जगहों पर ट्रंक सीवर लाइन बिछाने का काम कर रहा है। श्यामगंज से कालीबाड़ी मंदिर होते हुए बरेली कॉलेज गेट तक ट्रंक सीवर लाइन बिछाने के बाद करीब दो महीने पहले ही वहां डामर की सड़क बनाई गई है। सड़क निर्माण में जल निगम के ठेकेदार ने मानकों का उल्लंघन किया और घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल की गई। नतीजा यह रहा कि पहली ही बारिश में सड़क खराब हो चुकी है। श्यामगंज पुलिस चौकी से आगे कई जगह सड़क धंस गई है।

इसके साथ ही वहां कई गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में बारिश का पानी भर रहा है, जिससे वाहन अनियंत्रित हो रहे हैं। गांधी उद्यान के सामने भी कुछ समय पहले सीवर लाइन बिछाने का काम हुआ था। इसके बाद सड़क की मरम्मत कराई है लेकिन कई दिन से हो रही बारिश के बाद पार्क के सामने रोड धंस गई है। इससे यहां हादसे का खतरा बना हुआ है।

बारिश से जगह-जगह कीचड़, चलना हुआ मुश्किल
गुरुवार को भी बारिश का सिलसिला जारी होने से सड़कों पर कीचड़ के कारण चलना मुश्किल हो गया। वहीं अलखनाथ मंदिर रोड समेत अन्य इलाकों में भी दिक्कतें हुईं। यहां काफी समय से सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई का काम चल रहा है। इधर खुर्रम गौटिया में भी रोड न बनने से बारिश से काफी कीचड़ हो गया है। झूलेलाल द्वार रोड पर भी आदर्श सड़क बनाने का काम होने से लोगों को यहां कीचड़ और जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बारिश होते ही शहर का अधिकांश भाग कीचड़ की चपेट में आ जाता है। सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है। सुबह हुई बारिश से निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जबकि सीवर लाइन खुदाई के लिए जिन सड़कों को खोदा गया, वहां भी लोगों को कीचड़ और जलभराव की समस्या से दो-चार होना पड़ा। यही हाल अलखनाथ मंदिर रोड से लेकर स्टेट बैंक कॉलोनी रोड का भी रहा।