चुनावी रणनीति को धार देने के लिए उत्तराखंड आएंगे मोदी, शाह और नड्डा

चुनावी रणनीति को धार देने के लिए उत्तराखंड आएंगे मोदी, शाह और नड्डा

देहरादून, अमृत विचार। भाजपा उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है। भाजपा के इस चुनावी अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष जल्द उत्तराखंड का दौरा करेंगे। इस दौरान …

देहरादून, अमृत विचार। भाजपा उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है। भाजपा के इस चुनावी अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष जल्द उत्तराखंड का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी रणनीति को मजबूत बनाने का आह्वान करेंगे।

प्रदेश में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ चुनावी मुकाबला करना भाजपा के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है। पार्टी के सामने वर्ष 2017 जैसा प्रदर्शन दोहराने की भी चुनौती है। मालूम हो कि तब विधानसभा चुनाव में भाजपा ने विधानसभा की 70 में से 57 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया था। लेकिन बीते दिनों भाजपा पार्टी ने राज्य में दो बार सीएम नेतृत्व में परिवर्तन किया है, जिससे भाजपा की साख गिरी है।

इन सब परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के कौशल की परीक्षा भी होनी है। साथ ही भाजपा के लिए वापस जनता का भरोसा जीतना भी चुनौतीपूर्ण रहेगा।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर