बरेली: बकरीद पर यहां नहीं जा सकेंगे वाहन, दोपहर तक रहेगा रूट डायवर्जन

बरेली, अमृत विचार। बकरीद पर शहर में ईदगाह और मस्जिदों में सामूहिक नमाज को लेकर बड़े वाहनों की शहर में नो एंट्री कर दी गई है। सड़कों के किनारे पड़ी खाली जगहों पर नो पार्किंग रहेगी। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने रूट डायवर्जन कर सुबह से शाम तक ट्रैफिक पुलिस की डयूटी लगा दी …
बरेली, अमृत विचार। बकरीद पर शहर में ईदगाह और मस्जिदों में सामूहिक नमाज को लेकर बड़े वाहनों की शहर में नो एंट्री कर दी गई है। सड़कों के किनारे पड़ी खाली जगहों पर नो पार्किंग रहेगी। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने रूट डायवर्जन कर सुबह से शाम तक ट्रैफिक पुलिस की डयूटी लगा दी हैं। इसके लिए मंगलवार को एसपी ट्रैफिक ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मीटिंग की। साथ ही निर्देश दिए कि यदि कोई चालक नियम तोड़ता है तो उसके वाहन को सीज कर दिया जाए।

- बदायूं रोड से आने वाले सभी भारी वाहन रामगंगा तिराहा बुखारा मोड़ से फरीदपुर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। कोई भी भारी वाहन राम गंगा तिराहा से चौपला पुल की ओर नहीं जाएगा।
- लखनऊ से दिल्ली, मेरठ की ओर जाने वाले भारी वाहन बाईपास होते हुए निकाले जाएंगे।
- दिल्ली, मेरठ से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा बड़ा बाईपास से फरीदपुर होते निकलेंगे।
- पीलीभीत व नैनीताल से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास फरीदपुर होते हुए लखनऊ जाएंगे।
- पीलीभीत, बीसलपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन बदायूं की तरफ जाएंगे। विलयधाम, नवदिया झाला से फरीदपुर बुखारा मोड़ से रामगंगा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। इसी रूट से वापसी करेंगे।
- पीलीभीत, नैनीताल से आने वाले भारी वाहन दिल्ली के लिए बड़ा बाईपास होते हुए जाएंगे।
- बरेली से बदायूं जाने वाले भारी वाहन सेटेलाइट जीरो प्वाइंट इन्वर्टिस तिराहा फरीदपुर बुखारा मोड़ से रामगंगा होते हुए जाएंगे।
एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया कि बकरीद पर सुरक्षा के लिहाज से रूट डायवर्जन किया है। दोपहर तक बड़े वाहनों की नो एंट्री भी रहेगी। यदि कोई नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।