टनकपुर: आउटसोर्स कर्मचारियों ने उपनल से नियुक्ति की उठाई मांग

अमृत विचार,टनकपुर। बाल विकास विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने उनकी नियुक्ति सेवायोजन कार्यालय अथवा उपनल के माध्यम से किए जाने की मांग को लेकर मुखर हो उठे हैं। उन्होंने इस संबंध में लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया …
अमृत विचार,टनकपुर। बाल विकास विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने उनकी नियुक्ति सेवायोजन कार्यालय अथवा उपनल के माध्यम से किए जाने की मांग को लेकर मुखर हो उठे हैं। उन्होंने इस संबंध में लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों में पोषण अभियान एवं मातृत्व वंदना जैसी महत्वपूर्ण योजना संचालित की जा रही है। योजना के संचालन के लिए कंपनियों के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्तियां की जाती हैं।
इन कंपनियों द्वारा मनमर्जी, कटौती एवं सिक्योरिटी के नाम पर लाखों रुपये की मांग की जाती है। वर्तमान में मानव संसाधन आपूर्ति कंपनी के ए-स्क्वायर द्वारा तीन माह का अनुबंध बढ़ाने हेतु कर्मचारियों से एक माह का वेतन एडवांस मांगा जा रहा है।
कर्मचारियों ने कहा कि नियुक्ति के समय उन्हें जो वेतन बताया गया था। उसमें से 18 प्रतिशत जीएसटी व सर्विस चार्ज काटा जा रहा है। जबकि अन्य राज्यों में कर्मचारियों से इस प्रकार की कोई कटौती नहीं की जा रही है। जिले में कार्यरत कार्मिकों को काम के एवज में वेतन तक नहीं दिया जा रहा है।
कंपनी के खिलाफ आवाज उठाने पर उन्हें नौकरी से बाहर निकाल दिया जाता है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि बाल विकास विभाग में कार्यरत सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवायोजन कार्यालय अथवा उपनल के जरिए नियुक्ति दी जाय।ज्ञापन देने वालों में नेहा चन्द, आशा सामंत, दीपक बोहरा, कमल जोशी आदि कर्मचारी शामिल रहे।