पहले राज्य बनाने को लड़े, अब राज्य बचाने को लड़ेंगे- राज्य आंदोलनकारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने शनिवार को नगर निगम सभागार में बैठक आयोजित कर राज्य बचाने, गैरसैंण राजधानी, राज्य का भू कानून हिमाचल के तर्ज पर, रोजगार, पलायन व बेरोजगारी आदि मु्द्दों पर संघर्ष करने संकल्प लिया। आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार शहीदों के सपनों का राज्य बनाने में नाकाम रही है। राज्य …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने शनिवार को नगर निगम सभागार में बैठक आयोजित कर राज्य बचाने, गैरसैंण राजधानी, राज्य का भू कानून हिमाचल के तर्ज पर, रोजगार, पलायन व बेरोजगारी आदि मु्द्दों पर संघर्ष करने संकल्प लिया। आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार शहीदों के सपनों का राज्य बनाने में नाकाम रही है।
राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि राज्य के निर्माण में चले आंदोलन में खटीमा, मुज्जफर नगर आदि शहरों के कई लोग शहीद हुए थे। उस राज्य में 20 साल बाद भी राज्य को मूलभूत समस्याओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इसके लिए खटीमा शहीद चौक में जल्द ही बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा।
राज्य आंदोलनकारी नंदकिशोर कपिल ने कहा कि बिजली पानी फ्री देने की बात कर राजनैतिक दल असल मुद्दों से ध्यान हटा रहे हैं। इस दौरान भुवन जोशी, दीवान सिंह खनी, राजेन्द्र खनवाल, केदार पड़लिया, डॉक्टर बालम बिष्ट, रमेश जोशी, समीर आर्य, नीरज पंत, बृजमोहन सिजवाली, जगमोहन चिलवाल, शशि वर्मा, अनीता बर्गली, पुष्पा नेगी, दीवान सिंह बिष्ट, तारादत्त पांडेय, भुवन तिवारी, संजय, रवि गुप्ता समेत कई आंदोलनकारी बैठक में मौजूद रहे।