बरेली: 10 साल से भ्रष्टाचार की जड़ों को सींच रहे लेखपालों को झटका

बरेली: 10 साल से भ्रष्टाचार की जड़ों को सींच रहे लेखपालों को झटका

बरेली, अमृत विचार। 10 साल से अधिक समय से एक ही तहसील में रहकर लेखपालों ने साठगांठ से भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी जमा ली थीं लेकिन शासन स्तर पर बनायी गयी स्थानांतरण नीति लेखपालों के लिए नुकसानदायक साबित हुई। इस नीति के जरिये जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 53 लेखपालों के तबादले कर दिए। इससे …

बरेली, अमृत विचार। 10 साल से अधिक समय से एक ही तहसील में रहकर लेखपालों ने साठगांठ से भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी जमा ली थीं लेकिन शासन स्तर पर बनायी गयी स्थानांतरण नीति लेखपालों के लिए नुकसानदायक साबित हुई। इस नीति के जरिये जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 53 लेखपालों के तबादले कर दिए। इससे सदर, बहेड़ी, मीरगंज, आंवला, फरीदपुर और नवाबगंज तहसीलों में सालों से जमे लेखपालों में खलबली मची है।

सिफारिश लगवाने का नहीं मिला मौका

लेखपालों को अपनी सिफारिश लगवाने का भी मौका नहीं मिला है। स्थानांतरण के बाद उनके अवकाश लेने पर भी पूर्णता रोक लगा दी गयी है। 15 जुलाई को जारी किए गए आदेश में जिलाधिकारी ने कहा हे कि नवीन तैनाती पर कार्यभार ग्रहण न करने वाले लेखपालों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। कार्यभार न छोड़ने पर संबंधित लेखपाल का जुलाई माह का वेतन भुगतान रोका जाएगा। इसकी सूचना डीएम के साथ मुख्य कोषाधिकारी को भी दी जाएगी।

गृह निवास नहीं होगी तैनाती

डीएम ने कहा है कि गृह तहसील को स्थानांतरित लेखपालों की तैनाती गृह निवास के विकासखंड को छोड़कर की जाएगी। इसमें सदर तहसील से प्रेमपाल सिंह, जगदीश सिंह, भगवान दास, नरायन दास मिश्रा, अदनान रसीद, नन्हें बाबू, ब्रज किशोर, हरि प्रकाश, मो. ताहिर खां, प्रमोद कुमार, संजीव कुमार गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, विजय पाल, इंद्रेश कुमार, महिपाल, विश्राम सिंह, करन सिंह, उमाशंकर राना, शिशुपाल गंगवार, नेत्रपाल शर्मा, मुनीश चंद्र मिश्रा, राजीव कुमार सक्सेना, राजेंद्र कुमार का तबादला जिले के सभी तहसीलों में किया गया है। इसके साथ आंवला तहसील के आठ, बहेड़ी के छह, फरीदपुर के छह, नवाबगंज के तीन और मीरगंज के पांच लेखपालों के तबादले किए गए हैं।

तबादले पीसीएस अफसरों के होंगे, चिंता बाबुओं को सता रही
स्थानांतरण नीति के तहत तीन साल से एक ही जिले में तैनात रहने वाले पीसीएस अफसरों के भी तबादले होने हैं। बरेली से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडेय, एसडीएम विशु राजा, एसडीएम राजेश चंद्र, एसडीएम ममता मालवीय, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम रोहित सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के तबादले का भी नंबर है। इसके साथ हाल ही में तहसीलदार से प्रोन्नत होकर एसडीएम बने आशुतोष गुप्ता और आंवला के तहसीलदार का भी स्थानांतरण होना है। इन अधिकारियों के तबादले की सूची को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के तमाम बाबू परेशान हुए। उनमें यह जानने के लिए उत्सुकता दिखी कि किस अधिकारी का कहां तबादला हो रहा है और कौन यहां आ रहा है। शासन से जारी होने वाली सूची को लेकर कई वरिष्ठ लिपिकों ने लखनऊ तक के अपने संपर्कों को टटोल लिया।

खनन अधिकारी, सब रजिस्ट्रार प्रथम का तबादला
जिले में तैनात खनन अधिकारी कमल कश्यप का तबादला गाजियाबाद किया गया है। इसी पद पर पूर्व में रह चुके लालता प्रसाद आ रहे हैं। इसके साथ उप निबंधन कार्यालय में सब रजिस्ट्रार प्रथम पद पर तैनात ब्रिजेश कुमार का बुलंदशहर तबादला हुआ है।

ताजा समाचार