8 करोड़ रुपये से साफ होंगे शहर के 1433 नाले; कानपुर नगर निगम का एक्शन प्लान तैयार, जलभराव स्थान पर विशेष सफाई

8 करोड़ रुपये से साफ होंगे शहर के 1433 नाले; कानपुर नगर निगम का एक्शन प्लान तैयार, जलभराव स्थान पर विशेष सफाई

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम वर्षा ऋतु से पहले शहर के सभी नालों की सफाई करेगा। करीब 8 करोड़ रुपये के 1433 छोटे-बड़े नालों को साफ करने का एक्शन प्लान तैयार किया है। जल्द ही टेंडर कराकर सफाई कार्य शुरू होगा। 

स्वास्थ्य विभाग ने तो अपने नालों की सफाई शुरू भी कर दी है। इस वर्ष मई तक हल हाल में सफाई कार्य पूरा करना होगा। 28 जलभराव वाले क्षेत्रों की विशेष निगरानी होगी। यहां नालों और चैंबरों की सफाई के लिये टीमें बनाई गईं हैं। मुख्य अभियन्ता ‘सिविल सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने सभी जोन से रिपोर्ट मंगा ली है।

इस बार अभियंत्रण विभाग के 224 बड़े नालों की सफाई में पांच करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए जाएंगे। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि विभाग जल्द ही सीसामऊ, सीओडी नाला, टैफ्को नाला, म्योर मिल नाला की सफाई शुरू करेगा। मुख्य अभियंता ने बताया कि इस बार समय रहते ही टेंडर करा लिये जायेंगे, हम बरसात से पहले ही नालों की सफाई करा लेंगे। 

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के 1209 छोटे नालों की सफाई में दो करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगर निगम रबिश प्रभारी रहमान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के नाला सफाई में कुल 80 हजार से अधिक मानव बल लगेगा। जोन वार जेडएसओ की मांग पर मानव बल नाला सफाई के लिए भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि हम अपने संसाधनों और मानव बल से भी छोटी नालों और नालियों की सफाई लगातार कर रहे हैं। 

बरसात में यह क्षेत्र बनते हैं टापू

जूही खलवा पुल, गोविंद नगर चावला मार्केट से धर्मकांटा वाली सड़क, साकेत नगर किदवई नगर थाने के पास, गुजैनी, कौशलपुरी, लाजपत नगर, पांडुनगर, काकादेव, सर्वोदयनगर, रामबाग, गांधीनगर, किदवईनगर, रावतपुर, विजयनगर, शास्त्रीनगर, यशोदानगर, चमनगंज, जीटी रोड, परमपुरवा आदि क्षेत्रों में भीषण जलभराव होता है।

अतिक्रमण हटेगा, नाली के ऊपर पड़ेगी पटिया

अलग-अलग साइज की प्री-कास्ट पटिया 1 मीटर से कम चौड़े नाले पर रखा जाएगा। महापौर ने कहा कि पटिया विभागीय स्तर पर बनवाई जा रही हैं। पटिया में हुक भी लगवाये जाएंगे ताकि उसे हटाकर सफाई हो सके। नाली सफाई के टेण्डर के पहले अतिक्रमण हटवाकर सफाई कार्य आसानी से हो सके। महापौर ने बताया कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नाला, नाली, फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- कानपुर में प्रेमी से हुआ झगड़ा...प्रेमिका जान देने के लिए पहुंची गंगा बैराज; फिर चला हाई वोल्टेज ड्रामा

ताजा समाचार

Kanpur: शादी पक्की होने पर युवक ने किया शारीरिक शोषण, तिलक व सगाई में ठगे 41 लाख, अब तोड़ा रिश्ता, जानिए मामला
बहराइच: बिना वीजा के भारतीय सीमा में घुसपैठ करते गिरफ्तार हुई दक्षिण कोरिया की महिला  
रामपुर: सिंगापुर में नौकरी लगवाने के बहाने हड़ने पांच लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज
Bahraich News : वन मंत्री ने नर्सरी में लगे पौधों के विकास पर जताया संतोष, बोले- पौधों की देखभाल के साथ देते रहे खाद पानी
Kanpur: प्रेमजाल में फंसाकर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ठगे सात लाख, आरोपी ने पीड़िता को दी इस बात की धमकी...
कल से शुरू होगा गोवा विधानसभा का सत्र, 26 मार्च को पेश किया जाएगा बजट