बरेली: अब नहीं भरे जाएंगे मुख्य परीक्षा के फार्म

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरने पर रोक लगा दी है। परीक्षा नियंत्रक ने कुलपति के आदेश पर बनी समिति के निर्णय के बाद इसका आदेश जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय द्वारा मुख्य परीक्षा के फार्म भरवाने के लिए कई बार तिथि बढ़ाई गईं। दो बार विलंब …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरने पर रोक लगा दी है। परीक्षा नियंत्रक ने कुलपति के आदेश पर बनी समिति के निर्णय के बाद इसका आदेश जारी कर दिया है।
विश्वविद्यालय द्वारा मुख्य परीक्षा के फार्म भरवाने के लिए कई बार तिथि बढ़ाई गईं। दो बार विलंब शुल्क के साथ भी फार्म भरे गए। उसके बाद भी कई छात्र अंतिम समय में फार्म भरना चाह रहे थे।
समिति ने निर्णय लिया कि परीक्षा की तैयारियों में कम से कम 15 दिन का समय लग जाता है। परीक्षा कार्यक्रम भी घोषित किया जा चुका है। ऐसे में अंत समय में फार्म की तिथि बढ़ाना उचित नहीं है।
एमबीबीएस की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 19 अगस्त से होंगी
एमबीबीएस तृतीय प्रोफेशनल भाग दो की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 19 अगस्त से होंगी, जो 22 तक चलेंगी। परीक्षा नियंत्रक ने दो कॉलेजों को परीक्षाएं कराने की जिम्मेदारी है। परीक्षा दो बैच में कराई जाएगी। प्रथम बैच में 50 छात्रों की परीक्षा राजश्री मेडिकल कॉलेज और द्वितीय में 61 छात्रों की परीक्षा एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में होंगी।