बरेली: तालाब की जमीन पर बनीं दुकानें-मकानों को ढहाया

बरेली, अमृत विचार। कंजादासपुर में नगर निगम की करीब चार बीघा तालाब की जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा था। वे लोग दुकानें और मकानों को बनाने के लिए अवैध तौर से दीवार और नींव भी डाल चुके थे। नगर निगम ने यहां पहले भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी लेकिन कुछ अवैध …
बरेली, अमृत विचार। कंजादासपुर में नगर निगम की करीब चार बीघा तालाब की जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा था। वे लोग दुकानें और मकानों को बनाने के लिए अवैध तौर से दीवार और नींव भी डाल चुके थे। नगर निगम ने यहां पहले भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी लेकिन कुछ अवैध कब्जे बाकी रह गए थे।
बुधवार को प्रवर्तन दल के साथ नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी से अवैध निर्माण को ढहा दिया,जिससे तालाब कब्जा मुक्त हो गया। निगम की इस कार्रवाई के दौरान काफी देर तक हड़कंप मच रहा। वहीं अवैध कब्जेदारों ने नगर निगम की टीम की कार्रवाई का विरोध करने की भी कोशिश की।
कंजादासपुर के तालाब की जमीन पर काफी समय से पक्का अतिक्रमण था। करीब दो साल पहले यहां दो दुकानें बना ली गई थीं। इसमें राशन की दुकान का संचालन भी हो रहा था। शिकायत पर उस समय नगर निगम ने इन दोनों ही दुकानों के निर्माण को ढहा दिया था लेकिन उसका कुछ हिस्सा तोड़ना बाकी रह गया था। इसके बाद यहां कुछ और लोगों ने मकान बनाने के लिए दीवार और एक अन्य व्यक्ति ने नींव डाल ली थी। इसकी सूचना नगर निगम के अधिकारियों के पास पहुंचने के बाद करीब 15 दिन पहले टीम गई थी लेकिन जेसीबी न होने से पक्के अतिक्रमण को नहीं तोड़ा जा सका था।
बुधवार को प्रर्वतन दल के साथ नगर निगम की टीम फिर कंजादासपुर पहुंची और जेसीबी से पूर्व में तोड़े गए दुकानों के बाकी हिस्से को भी ढहा दिया गया। इसके साथ ही तालाब की जमीन पर बनी दीवार व नींव को भी हटा दिया गया। अब यह तालाब पूरी तरह से कब्जा मुक्त हो गया है। इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन दल सेवानिवृत कर्नल सुधीर भोला, मानचित्रकार हसन, हरीश भारती, नगर निगम तहसीलदार वीके शुक्ला व प्रवर्तन दल के जवानों के साथ अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
तालाब का पानी बहुत ही गंदा, कराई जाएगी सफाई
कंजादासपुर तालाब से अतिक्रमण तो हटा दिया गया है लेकिन तालाब की सफाई लंबे समय से न होने से जलकुंभी हो गई है। इसके अलावा पानी भी काफी दूषित हो चुका है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि तालाब की सफाई जल्द कराई जाएगी, ताकि उसमें साफ पानी एकत्र हो सके।