बिजनौर : पानी से भरी बाल्टी में गिरने से बच्चे की मौत, कोहराम

बिजनौर : पानी से भरी बाल्टी में गिरने से बच्चे की मौत, कोहराम

बिजनौर/नगीना,अमृत विचार। पानी से भरी बाल्टी में गिरने से एक वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बालक की मौत से उसके परिजनों में में कोहराम मच गया। मोहल्ला अकाबरान निवासी शानू शम्सी का एक वर्षीय पुत्र रोहान सोमवार की दोपहर करीब एक बजे अपने घर के आंगन में खेल रहा था। खेलते-खेलते बच्चा बाथरूम में …

बिजनौर/नगीना,अमृत विचार। पानी से भरी बाल्टी में गिरने से एक वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बालक की मौत से उसके परिजनों में में कोहराम मच गया। मोहल्ला अकाबरान निवासी शानू शम्सी का एक वर्षीय पुत्र रोहान सोमवार की दोपहर करीब एक बजे अपने घर के आंगन में खेल रहा था।

खेलते-खेलते बच्चा बाथरूम में पहुंच गया और वहां रखी पटरी के सहारे खड़ा होने की कोशिश में वहां रखी पानी से भरी बाल्टी में गिर गया। पास ही में में रसोई में काम कर रही उसकी मां का ध्यान कुछ देर बाद अपने बच्चे की तरफ गया तो उसने बच्चे को तलाशना शुरू कर दिया।

जब वह बाथरूम में गई तो उसका मासूम बालक पानी से भरी बाल्टी में पड़ा मिला। बालक को बाल्टी से निकालकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। बच्चे की आकस्मिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बालक की मौत की खबर से मोहल्ले व आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गये। मौके पर मौजूद हर व्यक्ति बालक की मौत पर गमगीन दिखाई दिया।