पीलीभीत बस स्टैंड की अव्यवस्थाओं पर एडीएम का छापा, एआरएम पर फूटी भड़ास

पीलीभीत, अमृत विचार: अपर जिलाधिकारी वित्त ने अधिकारियों की टीम के साथ रोडवेज बस स्टैंड समेत अस्थाई बस स्टैंड बने नौगवां चौराहा पर छापेमारी की। रोडवेज बस स्टैंड में अव्यवस्थाएं मिलने पर उन्होंने एआरएम से खासी नाराजगी जताई।
साथ ही तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इसके बाद अफसरों की टीम ने नौगवां चौराहे पर पहुंचकर सड़क पर खड़े डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की। कार्रवाई के चलते डग्गामार वाहन चालकों में खासा हड़कंप मचा रहा।
सुबह लगभग 10बजे एडीएम ऋतु पूनिया, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता के साथ रोडवेज बस स्टैंड पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में लगे आरओ को देखा। यहां ठंडा पानी निकलते पाया । पता चला कि ठंडे पानी की सुविधा आज से ही शुरू की गई है।
पास में ही बने यात्री प्रतीक्षालय में गंदगी देख एडीएम बिफर पड़ी और उन्होंने एआरएम पवन कुमार से खासी नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान ही बसों की जानकारी को लगाया गया डिस्पले बोर्ड भी ठप मिला। उन्होंने परिसर में बने महिला शौचालय को देखा।
शौचालय से उठती दुर्गंध पर उन्होंने एआरएम को तलब कर उनसे पूछा कि क्या कोई इस शौचालय में जाएगा। इस पर एआरएम इधर उधर बंगले झांकने लगे और कोई जवाब नहीं दे सके। इसके बाद एडीएम कार्यालय में पहुंची। कार्यालय में अभिलेखों का रख-रखाव भी दुरुस्त नहीं मिला। टिकट काउंटर भी कर्मचारीविहीन मिला। जिस पर उन्होंने एआरएम से खासी नाराजगी जताते हुए बस स्टैंड पर सभी व्यवस्थाएं तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
संघ पदाधिकारियों ने की शिकायत तो उखड़ गए एआरएम
रोडवेज बस स्टैंड पर एडीएम के आने की भनक लगते ही रोडवेज कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी जा पहुंचे। इन पदाधिकारियों ने एडीएम के सामने कर्मचारियों से संबंधित तमाम शिकायतें रखीं। बताते हैं कि शिकायतें होती देख एआरएम बरस पड़े और तीखे अंदाज में बात करना शुरू कर दी।
हालांकि एडीएम द्वारा सभी को शांत करा दिया गया। इस दौरान कुछ कर्मचारियों ने बताया कि ईको वाहनों के अवैध संचालन से राजस्व की काफी हानि हो रही है। ईको वाहनों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न कर विभागीय अफसर कर्मचारियों पर ही अधिक राजस्व लाने का दबाव बनाते हें।
अफसरों को देख मची भगदड़, तीन ईको सीज, पांच का चालान
रोडवेज बस स्टैंड पर मिली शिकायत के बाद एडीएम, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह के साथ नौगवां चौराहे पर जा पहुंचीं। वहां बड़ी तादाद में ईको और डग्गामार वाहन सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े दिखे। एडीएम का निर्देश मिलते ही चेकिंग शुरू हो गई। आसपास खड़े कुछ चालक डग्गामार वाहनों को लेकर भाग खड़े हुए। इसी बीच एक र्इको वाहन को रोकने का प्रयास किया गया।
हालांकि उसे बाद में रोक लिया। एसडीएम सदर ने चालक की फटकार लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़ी 03 ईको को सीज कर दिया गया, वहीं नो पार्किंग जोन में खड़े 05 टेंपों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: अमेरिका भेजने के नाम पर ग्रामीण से चार लाख की ठगी, रिपोर्ट दर्ज