लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक साल के बच्चे की मौत, मां और मामा घायल

लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक साल के बच्चे की मौत, मां और मामा घायल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना ईसानगर क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक, उसकी बहन और एक साल का भांजा घायल हो गए। घायल मामा-भांजे को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्ते में भांजे कुलदीप की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना ईसानगर के गांव ओझा पुरवा निवासी सोनेलाल ने बताया कि उनके पुत्र कमल किशोर का साला गांव गड़रियापुरवा मजरा ओझापुरवा निवासी रामपाल अपनी बहू पुष्पा देवी को बाइक से लेकर गांव पृथ्वीपुरवा से घर वापस आ रहा था। बहू पुष्पा देवी की गोद में उनका एक साल का पोता भी बैठा था।

गांव पचासा में रामस्वरूप के घर के पास सामने से आ रहे शंकर उर्फ मचल निवासी बाजार पुरवा मजरा ओझापुरवा के ट्रैक्टर चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी।

इससे बाइक चला रहे रामपाल और उनकी बहू के गोद में बैठा पोता कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि पुष्पा देवी को हल्की चोटें आईं। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग घायल चालक और उसके भांजे कुलदीप को जिला अस्पताल ले गए, जहां कुलदीप की मौत हो गई।

घायल रामपाल का इलाज चल रहा है। कुलदीप की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन अस्पताल से शव लेकर घर आए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चालक की तलाश की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: सोलर पैनल के शार्ट सर्किट से 40 घर जलकर राख, लाखों का नुकसान