बरेली: मुख्य परीक्षाओं में नकल पर रहेगी सख्ती

बरेली, अमृत विचार। 15 जुलाई से शुरू हो रही मुख्य परीक्षाओं में नकल रोकने की तैयारी में रुहेलखंड विश्वविद्यालय जुट गया है। स्वकेंद्र होने की वजह से इस बार नकल रोकना बड़ी चुनौती होगा, क्योकि कई महाविद्यालय अपना परिणाम बेहतर करने के लिए छात्रों को नकल भी मुहैया कराते हैं। इस बार परीक्षा का पैटर्न …
बरेली, अमृत विचार। 15 जुलाई से शुरू हो रही मुख्य परीक्षाओं में नकल रोकने की तैयारी में रुहेलखंड विश्वविद्यालय जुट गया है। स्वकेंद्र होने की वजह से इस बार नकल रोकना बड़ी चुनौती होगा, क्योकि कई महाविद्यालय अपना परिणाम बेहतर करने के लिए छात्रों को नकल भी मुहैया कराते हैं।
इस बार परीक्षा का पैटर्न बदला है और बहुविकल्पीय प्रश्न भी पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों में नकल को रोकना मुश्किल होता है। विश्वविद्यालय द्वारा सीसीटीवी कैमरे और व्यास रिकार्डिंग के साथ उड़न दस्ते भी नकलचियों पर नजर रखेंगे। जल्द ही दो या तीन उड़नदस्तों का गठन किया जाएगा। इसके अलावा महाविद्यालय स्तर पर भी उड़न दस्ते बनाए जाएंगे।
विश्वविद्यालय ने एलएलबी की सेमेस्टर परीक्षाओं में काफी सख्ती की थी, जिससे बड़ी संख्या में नकलची पकड़े गए थे और उन पर कार्रवाई भी हुई थी। परीक्षा विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि सभी महाविद्यालयों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है लेकिन एक साथ इतने महाविद्यालयों पर नजर रखना मुश्किल होता है।
सबसे ज्यादा परेशानी बहुविकल्पीय प्रश्नों की नकल रोकने में होगी, क्योकि शिक्षक कक्ष से बाहर बोलकर प्रश्न हल करा सकते हैं, जो सीसीटीवी में भी कैद नहीं होगा। इस बार सभी प्रश्नपत्रों का एक प्रश्नपत्र कराया जा रहा है। छात्र शुरू से ही तैयारी न होने की बात कह रहे हैं।