ऊधमसिंह नगर: डॉक्यूमेंट्री के जरिए क्षेत्र की बागवानी को मिलेगा बढ़ावा

बाजपुर, अमृत विचार। बागवानी के क्षेत्र में तराई-भंवर में होने वाली बागवानी व अन्य फसलों की डॉक्यूमेंट्री तैयार की जाएगी, जिसके तहत पूरे राज्य में बागवानी को बढ़ावा दिया जाएगा। यह बात उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक डॉ. हरमिंदर सिंह बबेजा ने बाजपुर में औद्योगिक कार्यों के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि तराई …
बाजपुर, अमृत विचार। बागवानी के क्षेत्र में तराई-भंवर में होने वाली बागवानी व अन्य फसलों की डॉक्यूमेंट्री तैयार की जाएगी, जिसके तहत पूरे राज्य में बागवानी को बढ़ावा दिया जाएगा। यह बात उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक डॉ. हरमिंदर सिंह बबेजा ने बाजपुर में औद्योगिक कार्यों के निरीक्षण के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि तराई में अमरूद, आम, लीची, पपीता, केला के साथ ड्रैगन फ्रूट सहित अनेक ऐसे फलों की बागवानी हो रही है, जिसकी डॉक्यूमेंट्री बनाकर हम इसको बढ़ावा दे सकते हैं। उन्होंने युवा कृषक जतिन सिंगल ने 110 एकड़ रोपित एल 49 वह इंटर क्राफ्ट् के रूप में बोए गए पपीते के 7700 पौधों का निरीक्षण किया। पपीता की प्रजाति में रेड लेडी ताइवान 786 के संबंध में बताया गया कि यह सब पौधे मादा होते हैं और सभी पर फल लगता है। पूरे भाग में ड्रिप सिंचाई किए जाने की भी बात कही गई।
साथ ही अवगत कराया गया कि फसल संरक्षण हेतु चारों तरफ सोलर फेंसिंग भी की गई है। पूरे क्षेत्र में आधुनिक तरीके से बागवानी किए जाने की निदेशक बवेजा द्वारा सराहना की गई तथा स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह पूरे क्षेत्र की डॉक्यूमेंट्री तैयार कर उन्हें दें जिससे अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की बागवानी कराई जा सके। इसके बाद उन्होंने विंग कमांडर महेंद्र सिंह जोहल के बिचपुरी स्थित नव रोपित उधान का निरीक्षण किया, जिसमें 5 एकड़ में 16100 अमरूद कल्सी प्रजाति के पौधे रोपित किए जाने की जानकारी दी गई। उनके द्वारा अमरूद के यह टिशु कल्चर बंगलुरू से मंगाए गए हैं, जो उत्तम क्वालिटी की अमरूद की पैदावार देंगे। इसी प्रकार सिंगल के द्वारा ड्रैगन फ्रूट की खेती के संदर्भ में जानकारी हासिल की गई। जिसमें अवगत कराया गया कि 10400 पौधे रोपित किए गए हैं। 5200 पौधों का रोपण इसी वर्ष किया गया है, जबकि इतनी ही मात्रा में गत वर्ष भी पौधे रोपित किए गए थे। इसमें दो प्रजातियों में से एक रेड टू रोड पल्प व दूसरा रेड टू व्हाइट पर्ल पल्प है।
अनेक पौधों पर फल आ रहा है, जिसमें अधिकारियों ने अवगत कराया कि संबंधित को नियमानुसार ड्रिप सिंचाई हेतु अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर उपनिदेशक काशीपुर डॉ. बृजेश गुप्ता, मुख्य उद्यान अधिकारी हरीश चंद तिवारी, ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक आरके सिंह, उद्यान निरीक्षक मोहन सिंह रावत, किशन लाल सागर, कविता भाटिया, शिल्पी, प्रभुशरण सिंह गोराया, करणवीर सिंह घुम्मन, राजविंदर सिंह, बाली सिंह आदि मौजूद रहे।